WhatsApp Disappearing Messages In Hindi By A1jaankari.Com

  • Post author:
  • Post last modified:

Disappearing Message In Hindi : सोशल मीडिया के जमाने में शायद ही कोई ऐसा होगा जो WhatsApp का इस्तेमाल ना करता हो लगभग सभी लोग WhatsApp का इस्तेमाल बात करने के लिए, अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और मनोरंजन के लिए करते हैं।

WhatsApp में शायद आप Disappearing Message के बारे में जानते होंगे, लेकिन मुझे जहां तक पता है अधिकतर लोग Disappearing Message शब्द पहली बार सुन रहे होंगे, चलिए जानते हैं WhatsApp में यह फीचर Disappearing Message Ka Kya Matlab Hota Hai, और Disappearing Message Ko Enable Or Disable क्यों करना चाहिए।

Disappearing Message In Hindi

WhatsApp में Disappearing Message का इस्तेमाल अपने फोन को Slow होने से बचाने के लिए, अपनी Memory को बचाए रखने के लिए के लिए किया जाता है, यदि आप इनके शिकार हैं तब हम आपको इससे छुटकारा दिला सकते हैं,

अभी अपने WhatsApp में Disappearing Message के ऑप्शन को Enable करके अपने फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं और मेमोरी को भी बचाए रख सकते हैं चलिए जानते हैं यह काम कैसे करता है।

Disappearing Message Ka Kya Kaam Hai ?

जब आप अपने WhatsApp में किसी भी एक Contact को सिलेक्ट करके Disappearing Message वाले ऑप्शन को आने On कर देते हैं तो एक Time Period सिलेक्ट करने के बाद उस Contact की Conversation, Media, Document और Another File अपने आप डिलीट हो जाती है।

यह आपके ऊपर है कि आप उस Contact की कन्वर्सेशन आदि को किस टाइम पीरियड तक रखना चाहते हैं। Disappearing Message On करते ही 24 Hours, 1 Week, 90 Days के ऑप्शन में से सिलेक्ट करके Disappearing Message का ऑप्शन Enable कर सकते हैं

Disappearing Message कैसे चालू करें ?

  1. अपना व्हाट्सएप अकाउंट खोलें
  2. किसी एक Contact को सिलेक्ट करें
  3. साइड में दिए गए Three Dots पर क्लिक करें।
  4. Disappearing Message. का ऑप्शन सेलेक्ट करें
  5. Message Timer सिलेक्ट करें।

Disappearing Message Feature Enable हो जायेगा।

Disappearing Message को बंद कैसे करें ?

  • अपना व्हाट्सएप अकाउंट खोलें।
  • किसी एक Contact को सिलेक्ट करें।
  • साइड में दिए गए Three Dots पर क्लिक करें।
  • Disappearing Message का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • Off वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Disappearing Message Feature Disable हो जायेगा।

Disappearing Message in WhatsApp

Disappearing Message WhatsApp में एक फीचर है जिसकी वजह से आप किसी भी पर्सनल चैट या ग्रुप चैट को एक नियमित समय तक उसके डाटा रख सकते है। इस प्रक्रिया को WhatsApp में Disappearing Message कहा जाता है यह Feature व्हाट्सएप बिजनेस में भी अवेलेबल है।

इस फीचर का इस्तेमाल आप एंड्रॉयड और ISO दोनों में कर सकते हैं, यह बिल्कुल मुफ्त होता है।

FAQs About Disappearing Message In Hindi :

Q1.Disappearing का क्या मतलब होता है ?

Ans : यह व्हाट्सएप में एक फीचर है जिसकी मदद से आप अपनी चैट को किसी निर्धारित समय तक सेव रख सकते है।

Q2. Disappearing Message को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Ans : गायब होने वाले मैसेज।

Spread the love

Leave a Reply