Top 10 Defi Crypto Coins List In India (Decentralized Finance)

  • Post author:
  • Post last modified:

Defi समझने से पहले हम यह समझते हैं कि centralized finance कैसे काम करता है मतलब finance bank कैसे काम करते हैं..

Defi Crypto Meaning In Hindi

इसे हम इस तरह समझ सकते हैं कि जैसे आपके पास एक (lumpsum amount) extra पैसा है जिसे आप FD या किसी और स्कीम के चलते बैंक में डिपॉजिट करते हैं और और इन पैसों पर बैंक आपको सालाना या महीने के तौर पर एक तय किया हुआ ब्याज देता है।

दूसरी तरफ अगर और किसी व्यक्ति को अपने बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे चाहिए तो वह बैंक से लोन लेने के लिए आता है और बैंक में ASSET के रूप में अपनी प्रॉपर्टी या गोल्ड रखता है और लोन लेता है। इस लोन पर बैंक उस व्यक्ति को एक ब्याज तय करता है जो उसे लोन के साथ चुकाना होता है।

यहां पर बैंक एक Centralized finance की तरह काम कर रहा है जिसमें बैंक एक trusted party है जो आपको आपके डिपॉजिट पैसों पर कम ब्याज देता है और आगे जिसे भी लोन देता है उससे ज्यादा ब्याज लेता है।

Decentralized Finance कैसे काम करता है ?

Defi मैं बैंक जोकि एक trusted party की तरह काम करते हैं उसे smart contract के साथ बदल (replace) दीया गया है स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट 100% पारदर्शी होते हैं और बहुत ही साधारण नियमों पर काम करते हैं। इसमें निवेश करने से पहले आप स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट सही है या नहीं सर्च करके देख सकते हैं।

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट में पैसों की जगह क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें अगर आपके पास कोई क्रिप्टो करेंसी है जिस पर आप ब्याज पाना चाहते हैं, तो आप उस करेंसी को Defi पर निवेश करके और कुछ नियमों का पालन करते हुए ब्याज पा सकते हैं।

दूसरी तरफ अगर कोई दूसरा व्यक्ति जिसके पास क्रिप्टो एसेट हैं पर वह उन्हें बेचना नहीं चाहता पर उसे तत्काल पैसों की जरूरत है तो वह अपने क्रिप्टो एसेट को defi के स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट में गिरवी रखकर लोन के रूप मे पैसे ले सकता है।

जिन पैसों के उसे कुछ ब्याज भी देना होगा और बाद में समय आने पर पैसे चुका कर अपने क्रिप्टो एसेट को छुड़वा सकते हैं।

Decentralized Finance के फायदे

  • No Kyc
  • Globel
  • No Censorship
  • Transperent

Top 10 Defi Crypto Coins List

  1. Terra
  2. Elrond
  3. The Graph
  4. Republic Protocol
  5. Uniswap
  6. Yearn Finanace
  7. Dia
  8. Curve Dao Token
  9. Aave
  10. Loopring

1) Terra (LUNA)

Terra एकवचन प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग fiat pegged stablecoin इस्तेमाल करके प्राइस स्टेबल ग्लोबल पेमेंट सिस्टम को पावर किया जाता है।

Terra के टोकन लोना का प्रयोग प्रोटोकॉल के स्टाफ की कीमत को स्थिर रखने के लिए किया जाता है टेरा फिएट stable box के प्रयोग से खुद को अलग करना चाहता है जिसमे कहा जाता है कि क्रिप्टो fiat की सीमा हित लाभों को दिन प्रतिदिन स्थिरता के साथ जोड़ता है।

  • Coin Name – Teera
  • Symbol – LUNA
  • Rank – #7
  • Price – ₹6120
  • Contract – ETH,BNB,Polygon

2) Elrond (EGLD)

Elrond एक ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल है जो स्टैकिंग का इस्तेमाल करके लोन देने की गति को तेज करता है इसके स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट में ट्रांजैक्शन की गति 15000 ट्रांजैक्शन पर सेकंड में करने की क्षमता है .हर 6 सेकेंड में 0.001$ ट्रांजैक्शन FEES लेता है जोकि इसके टोकन EGLD के रूप में दी जाती है।

एगल्ड टोकन इस वक्त रैंक~ 41 पर ट्रेंड करता है जिसकी करंट मार्केट वैल्यू ₹10160 है और यह स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट BNB स्मार्ट चेंज पर आधारित है इसे 6/9/2020 को शुरुआती कीमत ₹980 से शुरू किया गया था Elrond खुद को ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल पर बनी एक नए तरह की इकोनामी या डी सेंट्रलाइज एप्लीकेशन के रूप में देखता है।

  • Coin Name – ELROND
  • Rank – #41
  • Symbol – Egld
  • Price – ₹10160
  • Chain – BNB Smart Chain

3) Republic Protocol

यह एक Open प्रोटोकॉल की तरह काम करता है जो अलग-अलग ब्लॉकचेन पर लिक्विडी (LIQUDITY) देता है। इसने अपनी वर्चुअल मशीन लॉन्च की है REN वर्चुअल मशीन के नाम से REN इसका NATIVE टोकन है।

जो नोट्स के फंक्शन पर चलता है और वर्चुअल मशीन जोकि Dark notes है उसे ऊर्जा प्रदान करता है।REN Defi में डिपॉजिट और withdraw में आने वाली समस्या को दूर करता है।

  • Coin Name – Republic Protocol
  • Rank – #139
  • Symbol – REN
  • Price – ₹30
  • Chain – Ethereum Chain

4) Uniswap

Uniswap एक लोकप्रिय प्रोटोकॉल है, जो डैफी प्रोजेक्ट के टोकन को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है uniswap लिक्वडिटी को बरकरार रखते हुए ट्रेडिंग फीस को तय करता है Defi में uniswap केबल कोई डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज नहीं है, बल्कि यह अन्य करेंसी में आने वाली मुश्किलों को सुधारना है और लिक्विडिटी देता है .

  • Coin Name – Uniswap
  • Rank – #24
  • Symbol – UNI
  • Price – ₹690
  • Chain – Ethereum Chain

5) Yearn Finance

YFI निवेशकों के लिए एक एग्रीगेटर सेवा है, जो साधनों का प्रयोग करते हुए निवेशकों को अधिक लाभ प्राप्त करने में मदद करता है इसका मुख्य उद्देश्य छोटे निवेशकों को डैफी में अधिक से अधिक सेवा प्रदान करना है जो कम पैसे निवेश करना चाहते हैं और उन्हें कम से कम ब्याज पर लोन भी देता है .

  • Coin Name – Yearn Finance
  • Rank – #93
  • Symbol – YFI
  • Price – ₹1528940
  • Chain – Ethereum Chain

6) Dia Token

DIA के ओपन सोर्स डिसेंट्रलाइज्ड इंफॉर्मेशन एसिड है जो सोर्स , सप्लाई का ट्रस्टेड डाटा प्रदान करता है यह एक ऐसी इकोसिस्टम बनाया जाता है जिसे ओपन फाइनेंस डांटा, फाइनेंस स्मार्ट कांट्रेक्टर, डाटा यूज़, डाटा एनालाइज सब कुछ आसानी से मिल जाए

इसका लक्ष्य यह है कि ऑफ चेन डाटा के स्त्रोत और ऑप्शंस माउंट कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल करके अधिक से अधिक वैरायटी ऑफ फाइनेंस बनाए जा सके

  • Coin Name – Dia Token
  • Rank – #453
  • Symbol – DIA
  • Price – ₹75
  • Chain – Ethereum Chain

7) Curve Dao Token

Curve एक Decentralized Exchange है जो स्टेबल कॉइन का इस्तेमाल करके Automated Market को चलाता है और लिक्विडिटी प्रदान करता है। यह डेफी मैं लिक्विडिटी प्रदान करते हुए डीपी में आने वाले स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट की मुश्किलों को आसान करने और अधिक से अधिक डिपॉजिट और Withdraw करने की प्रक्रिया को पूरा करता है,

ताकि Defi प्रोजेक्ट मैं ज्यादा से ज्यादा निवेश किया जा सके।

  • Coin Name – Curve Dao Token
  • Rank – #76
  • Symbol – CURVE
  • Price – ₹170
  • Chain – Ethereum Chain

8) Aave

Ave एक डिसेंट्रलाइज फाइनेंस प्रोटोकॉल है, जो निवेशकों को पैसा निवेश करने और लोन देने की सुविधा प्रदान करता है यह एक सिंपल डैफी पर आधारित प्रोटोकॉल है जो निवेशकों को अपने पैसे निवेश करने पर ब्याज देता है और लिक्विडिटी बढ़ाता है और आगे लोगों को लोन देता है ताकि लिक्विडिटी को इस्तेमाल किया जा सके .

  • Coin Name – Aave Token
  • Rank – #53
  • Symbol – AVE
  • Price – ₹9590
  • Chain – Ethereum Chain

9) Loopring

यह एक ओपन प्रोटोकॉल है जिसको मुख्य रूप से डिसेंट्रलाइज क्रिप्टो एक्सचेंज बनाने के लिए डिजाइन किया गया है निजी कंपनी द्वारा बनाए गए एक्सचेंज में कई प्रकार की कमियां होती हैं इसीलिए इंसानों को कम करने के लिए नए एक्सचेंज उभरे हैं हल्के यह पूरी तरह से कमियों को पूरा नहीं कर पाए हैं

फिर भी इन्होंने काफी हद तक कमियों को दूर किया है इनके इस्तेमाल से लोगो को ट्रेडिंग करने के लिए अपना फंड किसी निजी कंपनी के पास जमा नहीं करना पड़ता बल्कि ऑर्डर खरीदने और बेचने में एक दूसरे से सीधे जुड़ने और ब्लॉग सेंड पर ट्रेड करने की सुविधा उठाने को मिलती है

  • Coin Name – Loopring
  • Rank – #80
  • Symbol – LRC
  • Price – ₹₹55
  • Chain – Ethereum Chain

10) The Graph

  • Coin Name – The Graph
  • Rank – #58
  • Symbol – GRT
  • Price – ₹26
  • Chain – Ethereum Chain

Frequently Asked Questions :

Q1. Terra कॉइन का सिंबल क्या है ?

Ans : LUNA

Spread the love

Leave a Reply