DEFI Crypto Coins Kaise Or Kaha Se Khride – 2022

  • Post author:
  • Post last modified:

आज हम जानेंगे की डेफी क्रिप्टो क्या है और भारत में इसमें निवेश कैसे कर सकते है।

Defi-Crypto Meaning In Hindi

Defi की फुल फॉर्म Decentralized finance होता है जिस तरह हम बैंक में जाकर FD करवाते हैं या फिर लोन लेते हैं इस प्रक्रिया को हम सिर्फ फाइनैंशल बैंक में ही कर सकते हैं यह सब हम सेंट्रलाइज्ड तरीके से करते हैं जिसका पूरा कंट्रोल बैंक के हाथ में होता है।

वह अपनी इच्छा से लोन पर ब्याज लगाता है और FD पर ब्याज भी अपनी इच्छा के अनुसार ही देता है और इस पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता। अगर हम अपने पैसे को अपने कंट्रोल में रखना और इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे हम डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (Defi) के द्वारा कर सकते हैं।

Defi पर निवेश करते वक्त बैंक को स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के साथ बदल दिया जाता है, मतलब बैंक की जगह स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट काम करते हैं जो की पूरी तरह से पारदर्शी होते हैं। इसका कंट्रोल किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं होता यह पूरा डाटा ब्लॉकचेन पर आधारित होता है, जिसको आप देख सकते हैं और अपनी इच्छा के द्वारा निवेश कर सकते हैं।

Defi को Defi क्यों कहते है ?

यह ब्लॉकचेन पर आधारित एक प्रक्रिया है जिसका डाटा लेजर ब्लॉकचेन पर नोट किया जाता है। इसका कंट्रोल किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं होता आप कहीं पर भी इसे आसानी से पढ़ सकते हैं और पूरी तरह अपनी मर्जी के हिसाब से निवेश कर सकते हैं।

इस नोट किए डाटा को ना तो बदला जा सकता है और ना ही मिटाया जा सकता है। कोई अन्य व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार इसे बदल या मिटा नहीं सकता यह एक non replicable प्रक्रिया है।

Defi काम कैसे करता है ?

जैसा कि मैंने आपको बताया की यह प्रक्रिया ब्लॉकचेन पर आधारित है जो स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के जरिए चलाई जाती है स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह से पारदर्शी होते हैं इंस्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को पढ़कर आप अपनी इच्छा के अनुसार चुनिंदा प्रोजेक्ट पर निवेश कर सकते हैं।

आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि हम Defi में किस तरह निवेश कर सकते हैं ? यह करना बहुत आसान है Defi पर आधारित कुछ क्रिप्टो करेंसी मैं निवेश करके आप डैफी के फायदा उठा सकते हैं।

Defi क्रिप्टो कैसे खरीदे या निवेश करे ?

अनूप जैन पर कई तरह के डेयरी प्रोजेक्ट इस वक्त चल रहे हैं और उनके द्वारा कई तरह के Defi पर आधारित क्रिप्टो करेंसी चलाई जा रही है Defi पर आधारित क्रिप्टोकरंसी ब्लॉकचेन पर आधारित होती हैं और इनका सीधा संबंध स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के साथ होता है

इनका राशियों को चलाने का मकसद यह होता है कि यह करेंसी जरूरत पड़ने पर डैफी प्रोजेक्ट को लिक्विडिटी प्रदान कर सकें। आप यह सोच रहे होंगे कि Defi crypto में निवेश करने के कौन से साधन है?यह काम पूरी तरह से आसान है किसी क्रिप्टो एक्सचेंज के द्वारा आप Defi से संबंध रखने वाली क्रिप्टो करेंसी मैं निवेश कर सकते हैं।

Defi Crypto कहाँ से खरीदे ?

मार्किट में वैसे बहुत से एक्सचेंज चल रहे हैं जहां पर आप जाकर अपनी पहली डैफी क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं। यह एक्सचेंज सेंट्रलाइज और डिसेंट्रलाइज दोनों तरह के होते हैं। डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज की बात करें तो इसमें..

Top Defi Crypto Exchange List

  • Uniswap
  • Pancakeswap
  • Quickswap
  • Sushiswap
  • 0x.
  • IDEX.
  • Balancer.
  • DEX.ag.

भारत के पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज :

  • Binance
  • Huobi
  • Wazirx
  • Coinswitch
  • CoinDCX

आप यह चिंता कर रहे होंगे कि हमें किस Defi crypto currency मे निवेश करना चाहिए? नीचे कुछ Defi पर आधारित क्रिप्टो करेंसी दी है जिस मे आप निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।

Top 10 Defi Crypto Coins List In India

Defi निवेश करने के फायदे

  • Defi में निवेश करने के बहुत से फायदे हैं और टेक्नोलॉजी के जरिए उनके स्मार्ट कांटेक्ट को पढ़ सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपके पैसे कहां पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं
  • आप जब चाहे अपने पैसे को निकाल सकते हैं और जब चाहे डिपॉजिट कर सकते हैं Defi मैं निवेश करने के लिए आपको KYC करने की जरूरत नहीं पड़ती
  • पूरी दुनिया में आप कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह global है
  • Defi के जरिए अगर आप लोन लेते हैं तो आपको कम ब्याज दर देनी पड़ती हैं
  • No Censorship

Conclusion :

आज हमने यह जाना कि Defi क्या होता है यह किस तरह से काम करता है और इसके क्या क्या फायदे हैं। हमने यह भी जाना कि किस तरह से हम इसमें निवेश कर सकते हैं और हमने कुछ Defi cryptocurrency की भी बात की है जिसमें निवेश करने पर आप खुला विचार कर सकते है।

Frequently Asked Questions :

1. Defi किस पर आधारित है?

Ans : Smart contract पर

2. Defi Cryptocurrency में कैसे निवेश कर सकते हैं?

Ans : Crypto Exchange का इस्तेमाल करके Defi में निवेश करना शुरू कर सकते है।

Spread the love

Leave a Reply