क्रिप्टोकरंसी से हुई कमाई पर देना होगा 30% टैक्स, यहां जानिए पूरी बात (BUDGET 2022)

  • Post author:
  • Post last modified:

यदि आप भी हमारी तरह क्रिप्टोकरंसी में निवेश करते हैं तो आपको यह जानने की आवश्यकता है की हाल ही में 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक बजट पेश किया गया है

जिसमे उन्होंने बताया कि आप क्रिप्टोकरंसी पर टैक्स जारी किया जाएगा तो चलिए जानते हैं क्रिप्टोकरंसी से हुई कमाई पर कितना टैक्स देना पड़ेगा।

> क्या पहले क्रिप्टोकरंसी पर टैक्स लगता था ?

पहले हमें सरकार को कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ता था यानी हम क्रिप्टोकरंसी से निवेश करके जो भी पैसा कमाते थे सारा हमारा होता था। उसमे सरकार की कोई रोक-टोक नहीं थी, लेकिन जैसे ही 2022 शुरू हुआ. 2022 के बजट में क्रिप्टोकरंसी से लेकर कुछ बातें बताई गई है।

> क्रिप्टोकरंसी से हुई कमाई पर कितना टैक्स ?

वित्त मंत्री ने हाल ही में हुई मीटिंग में साफ-साफ ऐलान कर दिया है कि हर क्रिप्टो में निवेश करने वाले व्यक्ति को 30 परसेंट टैक्स सरकार को देना होगा, इसके साथ एक परसेंट टीडीएस भी काटा जाएगा।

the economics times

> निवेशक के लिए अच्छी खबर है या बुरी ?

क्रिप्टोकरंसी पर टैक्स लगना यह ना कोई बुरी खबर है और ना ही अच्छी। भारत में क्रिप्टोकरंसी को लेकर पहले विशेष चर्चा नहीं की गई थी। 2022 के बजट में साफ ऐलान किया गया है कि एनएफटी और वर्चुअल डिजिटल एसेट में 30% टैक्स देना होगा। इसका मतलब है कहीं ना कहीं यह बात स्पष्ट होती है कि क्रिप्टोकरंसी मान्यता अब दी जा रही है, लेकिन टैक्स के साथ।

> क्या क्रिप्टो में घाटा होने पर भी टैक्स देना होगा ?

अब इस समय आप क्रिप्टोकरंसी चाहे पैसे कमाए या गवाए, आपको 30% फ्लैट टैक्स तो देना ही होगा। उदाहरण के लिए यदि आप क्रिप्टो से हजार रुपए कमा रहे हैं तो उसको उसमें से आपको सरकार को ₹300 टैक्स देने होंगे। ऐसे में यदि आप घाटे में भी अपने पैसे निकलवाना चाहते हैं तो पहले आपको घाटा सहना होगा, उसके बाद 30% एक अलग से देना होगा जो की बहुत बुरी खबर है।

> क्या बड़े इन्वेस्टर के लिए बड़ी खबर है ?

यह खबर सुनकर बड़े इन्वेस्टर और ट्रेडर काफी खुश हुए हैं क्युकी उन्हें कही ना कही डर था कि सरकार भारत में क्रिप्टोकरंसी को बैन ना कर दे इससे उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्रिप्टो पर 30% टैक्स लगाकर क्रिप्टो को लीगल करने सिग्नल है। निवेशकों का मानना है कुछ ना होने से कुछ होना ही बेहतर है।

यह भी पढ़े

Metaverse Coins Kon Se Hai Or Kaise Invest Kare – 2022

New Cryptocurrencies List In Hindi (Last 2 DAYS)

2022 Me Sabse Sasti Cryptocurrency Ki List (-50 Paise)

19× रिटर्न देने वाली क्रिप्टोकोर्रेंसी 2027% जम्प – 2022

> क्या अब भी क्रिप्टोकरंसी से पैसा कमाया जा सकता है ?

निवेशक अब यह सोच रहे हैं कि वह क्रिप्टोकरंसी में पैसा निवेश करें या नहीं। हां यदि आप निवेश करना चाहते हैं सरकार को पहले 30 पर्सेंट तक देने के लिए तैयार रहें। अब आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सरकार को देना होगा। यदि आप अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं तो उसमें से कुछ हिस्सा सरकार को दे भी दिया जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वही यदि आप थोड़ा ही पैसा कमा रहे हैं तो आपके कुछ नहीं आएगा।

Cryptocurrency Tax FAQs :

1. क्रिप्टोकरंसी पर कितना टैक्स लगेगा ?

Ans : 30 परसेंट फ्लैट टेक्स्ट और एक परसेंट टीडीएस लगेगा

2. क्या क्रिप्टोकरंसी अच्छा कमाई का साधन है ?

Ans : यह आय का अच्छा साधन है, लेकिन इसमें रिस्क भी काफी है।

3. क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए बेस्ट एक्सचेंज प्लेटफार्म कौन सा है ?

Ans : Coinswtich Kuber

4. सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?

Ans : शीबा इनु

5. सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?

Ans : बिटकॉइन

Spread the love

Leave a Reply