CryptoCurrency Me Invest Kare Ya Nahi (My Experience)

  • Post author:
  • Post last modified:

क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने निवेशकों का सबसे पहला सवाल यह रहता है कि क्या Cryptocurrency me invest kare ya nahi. यह सही है या गलत ? यह कितना खतरे भरा हो सकता है ?

यह सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपको मिलने वाले हैं

यहाँ ध्यान दे – यह मेरा डेढ़ साल का एक्सपीरियंस है जो मेरे साथ हुआ वह मैं आपसे शेयर कर रहा हूँ।
तो सबसे पहला सवाल जो नहीं जानते की…

क्रिप्टो करेंसी क्या है ?

क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी मुद्रा है जो डिजिटल है जिनको देखा नहीं जा सकता, ना छुआ जा सकता है ना महसूस किया जा सकता है यह लेनदेन किसी डिवाइस के जरिए होता है जैसे मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि।

मैंने सवालों की एक लिस्ट बनाई है चलिए इन्हें एक-एक करके हल करते हैं।

Cryptocurrency Me Invest Kare Ya Nahi ?

इसका जवाब मैं एक लाइन में नहीं दे सकता तो चलिए बताता हूं क्रिप्टो में आप वह पैसा लगा सकते हैं जिसकी आपको 1 साल तक कोई जरूरत नहीं है।

और यदि वह पैसा का डूब भी जाए तो आपको कोई बड़ी हानि या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने से पहले यह बातें जान ले :

  • अगर मेरे पैसे डूब गए तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
  • क्रिप्टोकरंसी में लगा पैसा, वह मेरी एक्स्ट्रा इनकम है।
  • आप केवल क्रिप्टोकोर्रेंसी पर डिपेंड नहीं है।

यदि आपका जवाब हाँ है तब आप इन्वेस्ट करने के लिए तैयार है।

क्रिप्टोकरंसी में कितना निवेश करना चाहिए ?

मान लीजिए आपके बैंक अकाउंट में ₹30,000 है अब ! उसमें से आप ₹10,000 क्रिप्टो में लगा चुके हैं क्योंकि आपको पता है अगर कुछ खर्च करना भी पड़े तो मैं 20,000 से ज्यादा खर्च नहीं करूंगा और मुझे फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है।

आपको अपनी इनकम का 20 से 25% इन्वेस्ट करना चाहिए

मेरी सलाह

कौन से क्रिप्टो कॉइन में निवेश करना चाहिए और क्यों ?

अगर मैं बात करू कॉइन की तो :

  • 40% बिटकॉइन, एथेरियम
  • 30% मेटा कॉइन
  • 20% Altcoin
  • 10% Other coin

मैंने इन Cryptocurrency को ऐसे लिस्ट में इस लिया लगाया है ताकि जो मैंने एक्सपीरियंस किया है वह आपको मैं समझा सकूँ।

तो पहले है – बिटकॉइन और एथेरियम है क्युकी इनका मार्किट कैप ज्यादा है इनकी ग्रोथ स्लो है आपको शार्ट टर्म यह स्टेबल लगेंगे जैसा मुझे लगा था जब मैंने बिटकॉइन को 21 लाख पर देखा था।

30% मेटा कॉइन मैंने इसलिए बोला क्युकी यह Metaverse प्रोजेक्ट से जुड़े है और आने वाले समय में इनकी बढ़ने का दावा किया जा रहा है। यदि आपको पता नहीं मेटा कॉइन कौन से है तो पढ़े।

20% Altcoin वह कॉइन जो बिटकॉइन के बाद आते है उदाहरण के लिए – Zcash, Polkadot, Litecoin आदि।

बाकी के 10% बचे हुए आप दूसरे क्रिप्टो कॉइन में लगा सकते है।

क्या कारण है की मैंने आपको यह सलाह दी ?

ऐसा इसलिए, क्युकी क्रिप्टो मार्किट में ऐसा होता है जिस क्रिप्टोकरेन्सी का प्राइस गिर जाता है उसको कवर करने में समय लग सकता है (हमेशा यह जरूरी नहीं) आपको किसी एक कॉइन पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा

अगर आप मेरी दी गयी तकनीक को अपनाते है। आपके पास ज्यादा Potential होगा प्रॉफिट कमाने का।

Cryptocurrency में लोग निवेश का फैसला कैसे ले रहे है ?

जैसे कि मैंने बताया, जो नए निवेशक है वह सिर्फ खबर सुनकर ही निवेश करना शुरू कर देते हैं जबकि वह यह सब के बारे में जानते भी नहीं। यह तो भेड़ चाल वाली बात हो गई, ऐसा इसलिए है क्योंकि यदि हमें किसी चीज के बारे में ज्ञान नहीं है

और यदि हमें उससे कुछ एक – दो परसेंट भी प्रॉफिट हो रहा है तो हम खुश हैं।

अगर आप सोचते हैं कि आप सिर्फ कमाएंगे तो यह सच नहीं है आप ज्यादा कमा सकते हैं और ज्यादा गवाँ भी सकते हैं हर एक चीज के नेगेटिव और पॉजिटिव प्वाइंट होते हैं।

Cryptocurrency में मैंने कितना निवेश किया था ?

अगर आप हमारे ब्लॉग a1jaankari को पहले से पढ़ते आ रहे हैं तो आप जानते होंगे कि मैं एक पार्ट टाइम ब्लॉगर हूं और बाहर डाटा ऑपरेटर की जॉब करता हूं और जो उससे कमाता हूं वह थोड़ा बहुत इन्वेस्ट कर देता हूं।

मैंने 2020 के अंत में निवेश करना शुरू किया उससे पहले मैं स्टॉक्स में निवेश करता था। उसके बाद मैंने क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना शुरू किया। क्रिप्टोकरंसी हाई रिस्क, हाई रिवॉर्ड है।

मैंने ₹5000 से इन्वेस्ट करना शुरू किया और आखिर तक 71,000. आप नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते है।

जब मैंने क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना शुरू किया तब उसके कुछ टाइम बाद ही एक न्यूज़ आई की क्रिप्टोकरंसी को बैन किया जा रहा है यह जुलाई और अगस्त महीने की बात है उस समय मेरे क्रिप्टो में ₹25,000 से ₹30,000 लगे थे जिसमे मैंने Loopring क्रिप्टोकरंसी पर 70% इन्वेस्ट किया हुआ था।

कुछ स्क्रीनशॉट जब मैंने इसे खरीदा।

उस समय मेरे पोर्टफोलियो की वैल्यू केवल 10,000 ही रह गई थी, मैं घबरा गया था और मैंने 17,000 loss में सभी कॉइन को सेल कर दिया, इस डर से कि कहीं मैं इसे भी ना खो दूं।

बहुत पछतावा मुझे तब हुआ जब उस कॉइन को (loopring) मैंने ₹16 में बेच दिया और फिर ठीक ढाई महीने बाद उसकी कीमत ₹300 से ऊपर चली गई। तब मुझे एहसास हुआ की क्रिप्टो मार्केट में ऐसा अक्सर होता रहता है आज मार्केट ऊपर है तो कल नीचे यह तुरंत ऊपर से नीचे होती रहती है यह आम बात है।

Cryptocurrency में निवेश कैसे करें ?

क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने के लिए आपको क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाना होगा, इसके बाद आप पैसे ऐड कर के किसी भी कोने से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। नीचे आपको कुछ पॉपुलर प्लेटफार्म के नाम दिए गए है आप Sign Up कर सकते है।

Best Cryptocurrency Apps In Hindi

Best Cryptocurrency Books In Hindi

  • Bitcoin Abhasi
  • Forex and cryptocurrency
  • Bitcoin ABCD

A Quick Checklist :

1} क्रिप्टो करेंसी क्या होती है ?

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जिसका लेन – देन किसी उपकरण से किया जाता है जैसे मोबाइल।

2} क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करे या ना करे ?

बिल्कुल करना चाहिए।

3} क्रिप्टोकरंसी में कितना निवेश करना सही है ?

अपनी इनकम का 30% इन्वेस्ट करना सही है।

4} किस क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहिए ?

  • 40% बिटकॉइन, एथेरियम
  • 30% मेटा कॉइन
  • 20% Altcoin
  • 10% Other coin

5} मैंने क्रिप्टोकरंसी कितना निवेश किया था ?

71,000 रूपये

6} Cryptocurrency में निवेश कैसे करते है ?

एक्सचेंज प्लेटफार्म के ज़रिये जैसे – Coinswtich Kuber

उम्मीद करता हूँ आपको मेरे यह एक्सपीरियंस से आपको कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आपको अच्छा लगा पढ़ कर तो हमारे ब्लॉग को और सोशल मीडिया पर ज़रूर फॉलो करे।

अब ज्यादा मैं Wazirx पर ट्रेडिंग करता हूँ और थोड़ा बहुत कमा लेता हूँ और हाँ मैंने अपने गवाएं हुए पैसे क्रिप्टो कॉइन से ही पूरे किये है इस बात की मुझे ख़ुशी है।

अब मैं पैसे नहीं गवाता।

Important FAQs :

सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?

Shiba Inu सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी है।

बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं ?

नहीं, यह लीगल नहीं है।

बिटकॉइन का मालिक कौन है?

Satoshi Nakamoto

बिटकॉइन की शुरुआत कब हुई ?

इसकी शुरुआत 9 जनवरी 2009 को हुई।

Spread the love

Leave a Reply