Top 3 Cryptocurrency Apps Kon Se Hai – 2022

  • Post author:
  • Post last modified:

आजकल क्रिप्टोकरंसी को लेकर बहुत सी बातें चल रही है क्युकी इसमें जल्दी पैसा कमाया जा सकता है, जो नए लोग हैं उनके लिए क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने के लिए बेस्ट Cryptocurrency Apps Kon Se Hai

हम आपको आज बताने वाले हैं इसमें मेरा खुद का एक्सपीरियंस है।

> Cryptocurrency क्या है ?

क्रिप्टोकरंसी एक डिजिटल करेंसी है जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है यह decentralised होती है मतलब इस पर किसी एक का कण्ट्रोल नहीं होता।

> Cryptocurrency App क्या है ?

यह ऐसे प्लेटफार्म होते है जिसे क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म भी कहते है इस पर हम किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी को खरीद और बेच सकते है इसके लिए यह प्लेटफार्म हमसे कुछ पैसे चार्ज करते है।

> Top 3 Cryptocurrency Apps Kon Se Hai ?

#3. Binance App

यह एक बहुत ही बड़ा इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जो क्रिप्टो में बहुत सारा निवेश करना चाहते हैं तो उनके लिए यह एक्सचेंज प्लेटफार्म काफी अच्छा है। इसमें बहुत सारे अडिशनल फीचर है। जिनको अच्छा खासा एक्सपीरियंस है उनके लिए यह बेस्ट एप्लीकेशन है।

लेकिन एक नए निवेशक के लिए यह बिल्कुल भी नहीं है। क्युकी एक नए निवेशक के लिए यह समझना थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है। यदि आप इस पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो पहले आपको क्रिप्टो का थोड़ा एक्सपीरियंस होना ही चाहिए, तभी आप इसे एक्सेस कर पाएंगे।

Quick Review :

  • यूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा है
  • बहुत सारे फीचर अवेलेबल है।
  • हर ट्रांसक्शन जल्दी हो जाती है।
  • यह नए निवेशक के लिए नहीं है।

#2. Wazirx App

दूसरे नंबर पर है वजीरएक्स यह भारत का काफी बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है जिनको थोड़ा बहुत भी क्रिप्टोकरंसी के बारे में ज्ञान है वह इसमें अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

इसमें वजीरएक्स के अपने कुछ टोकन भी है जिसकी मदद से आप क्रिप्टोकरंसी को खरीद और बेच सकते हैं। इसको आसानी से समझा जा सकता है।

लेकिन इसमें एक नुकसान यह है कि इसमें पैसे डिपाजिट करने के लिए केवल कुछ बैंक ही अवेलेबल होते हैं यदि आप इसमें पैसा डिपॉजिट करना चाहते हैं तो पहले आपको वॉलेट डाउनलोड करना होता है तभी आप इसमें पैसे जमा कर सकते हैं।

Quick Review :

  • यूजर एक्सपीरियंस अच्छा नहीं है।
  • ट्रांसक्शन सर्विस फ़ास्ट है।
  • नए निवेशक के लिए अच्छी एप्लीकेशन है।
  • एप्लीकेशन में हैंग की दिक्कत आती रहती है।

#1. Coinswtich Kuber App

भारत का सबसे पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है यह बहुत ही सिंपल इंटरफेस के साथ आता है इसे समझना बहुत ही आसान है यह खास तौर पर नए निवेशक के लिए ही है। इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकता है।

सिर्फ एक दो क्लिक में क्रिप्टोकरंसी को खरीद और बेच सकते हैं। इसमें पैसे डिपाजिट करने के लिए यूपीआई और other वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Quick Review :

  • नए निवेशक के लिए बेस्ट अप्प है।
  • यूजर एक्सपीरियंस कमाल का है।
  • ट्रांसक्शन बहुत फ़ास्ट हो जाता है।
  • हर रोज इसमें नई क्रिप्टो ऐड होते है।

यह भी पढ़े

Metaverse Coins Kon Se Hai Or Kaise Invest Kare – 2022

2022 Me Sabse Sasti Cryptocurrency Ki List (-50 Paise)

New Cryptocurrencies List In Hindi (Last 2 DAYS)

19× रिटर्न देने वाली क्रिप्टोकोर्रेंसी 2027% जम्प – 2022

क्रिप्टोकरंसी से हुई कमाई पर देना होगा 30% टैक्स, यहां जानिए पूरी बात (BUDGET 2022)

Conclusion :

सभी एप्लीकेशन अच्छी है लेकिन यदि आप पहली बार निवेश करने जा रहे है तो Coinswtich Kuber बेस्ट एप्लीकेशन है।

Cryptocurrency App FAQs ;

1. एक्सपीरियंस निवेशक के लिए अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है

Ans : Binance app

2. नए निवेशक के लिए क्रिप्टो करेंसी ऐप कौन सा अच्छा है ?

Ans : Coinswtich Kuber

3. क्या Coinswtich Kuber से पैसे निकलवाने में पैसे लगते हैं ?

Ans : जी नहीं यह बिल्कुल फ्री है

4. क्या वजीरएक्स से पैसे निकलवाने के लिए पैसे लगते हैं ?

Ans : जी, आपको हर Withdraw पर ₹10 देने होते हैं

Spread the love

Leave a Reply