Crawling & Indexing Issue Kaise Solve Kare By Kumar G (Step By Step)

  • Post author:
  • Post last modified:

हम सब ब्लॉगिंग की जंग में कूद चुके है और रोजाना कुछ नया पोस्ट डाल रहे है

यदि वह सारे पोस्ट गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स ही नहीं हो रहे तो क्या फायदा ?

इसलिए आज पोस्ट हम जानने वाले Crawling & Indexing Issue को और उन्हें ठीक करने पर चर्चा करेंगे।

Hello’ Bloggers 

तो चलिए शुरू किया जाये

〉 Crawling & Indexing Kya Hai

क्रॉलिंग” गूगल की एक क्रिया है जिसकी मदद से गूगल के बोट्स और स्पाइडर किसी वेब या पेज की जानकारी का पता लगाते है, जिसे क्रॉलिंग कहते है क्रॉल करने वाले को क्रॉलर्स कहते है।

जब क्रॉलर्स को किसी वेबसाइट या पेज का लिंक मिलता है तो वह उस लिंक में चला जाता है फिर उसे क्रॉल करना शुरू कर देता है फिर जब उसमे से कोई लिंक मिलता तो वह उसे क्रॉल करने लगता है

इस प्रकार यह क्रॉलिंग प्रोसेस चलती रहती है इंटरनेट पर ऐसे ढेरो गूगल के बोट्स घूम रहे हो जो पेज और वेबसाइट को जाँचते रहते है।

Indexing

जानकारी हासिल करने के बाद पेज को व्यवस्तित किया जाता यानि लिस्ट किया जाता है जिसे गूगल की भाषा में इंडेस्क्सिंग कहते है। जैसे नीचे देखे गूगल ने मेरे ये पेज इंडेक्स किये हुए है।

जब गूगल में पेज इंडेक्स हो जाते तो कोई भी उपयोगकर्ता उसे ढूंढ सकता है बस उसे लक्षित कीवर्ड का पता होना चाहिए हालाँकि वह पेज काफी पीछे हो सकते है पर वह गूगल में इंडेक्स होते है

यह पता लगाने के लिए की आपका पेज कौन से पोजीशन पर रैंक करता है इसके लिए हमारी यह गाइड पढ़े। 

Crawling & Indexing Issue Kaise Solve Kare

Step#1

क्या आपकी वेबसाइट या पेज गूगल में दिखाई दे रही है ?

यदि आपने जल्दी ही कोई वेबसाइट या पेज बनाया है, और वह गूगल में है या नहीं पहले हमे यह जाँचना होगा। इसके लिए आपको गूगल में site:your_domain_name डाल कर चैक करना हैं।

यदि आप वेबसाइट का कोई पेज देखना चाहते है की वह इंडेक्स है या नहीं तो site:your_domain_name/page_url डाले या डायरेक्ट पेज यूआरएल को गूगल में खोजे।

अब आपको अपना वेबसाइट या पेज नहीं दिखाई देता है तो वह गूगल में नहीं है।

google-search

क्या कारण है की वेबसाइट या पेज गूगल में नहीं हैं ?

Note : एक नई वेबसाइट या उसके पेज को दिखाई देने में कुछ समय लग सकता है।

[bctt tweet=”Crawling & Indexing Issue” username=”a1jaankari”]

कारण :

  • वेबसाइट हाल ही में बनाई गयी है और गूगल के पास अभी उस वेबसाइट के बारे कोई जानकारी नहीं हैं।
  • अभी वेबसाइट क्रॉल ही नहीं की गयी है जिस वजह से वह गूगल में नहीं है।
  • वेबसाइट को क्रॉल होने पर रोकने के लिए noindex टैग और robots.txt फाइल का इस्तेमाल किया है।
  • वेबसाइट गूगल के गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं करती।
  • वेबसाइट का डिज़ाइन और थीम, वेबसाइट को क्रॉल होने से रोक रही हैं।
  • वेबसाइट में कोई sitemap नहीं है।
  • वेबसाइट का कंटेंट नकली हैं कही से चुराया गया हैं।
  • वेबसाइट लोड होने में काफी समय लेती है।
  • वेबसाइट में कोई nofollow लिंक नहीं है।

क्या वेबसाइट या पेज क्रॉल हो चुका हैं ?

इसके लिए गूगल में सर्च करना है cache:your_domain_name और किसी पेज के लिए डोमेन नेम की जगह पेज का यूआरएल  डाल देना है cache:https://a1jaankari.com/blogging-faqs/

आपको ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है जब वेबसाइट या पेज क्रॉल हो चुकी होगी।

website-crawled

यदि नहीं ! तो वेबसाइट या पेज अभी तक इस क्रॉलिंग प्रक्रिया से नहीं गुजरा है।

Step#2 

वेबसाइट क्रॉल करने में मदद करे

हम वेबसाइट के मालिक है हमे वेबसाइट को मैनेज करने के सारे अधिकार मिले है। वेबसाइट को क्रॉल करने के लिए हमे गूगल की मदद करनी होगी

जिससे वह जल्दी ही वेबसाइट या पेज को क्रॉल कर ले। इसके लिए यह कदम उठाने चाहिए

  • वेबसाइट के होमपेज पर नेविगेशन बटन को सही से लगाए।
  • होमपेज पर जरूरी दूसरे पेज को लिंक करना ना भूले जिससे क्रॉल करते समय गूगल के बोट्स दूसरे पेज पर चले जायेंगे और उन्हें भी क्रॉल कर ले।
  • गूगल सर्च कंसोल में sitemap बना कर सबमिट करे।
  • वेबसाइट या उसके पेज को सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Primary Crawler

गूगल के पहले क्रॉलर को प्राइमरी क्रॉलर कहते है जो मोबाइल जैसे डिवाइस से वेबसाइट या पेज को क्रॉल करते है हर वेबसाइट का प्राइमरी क्रॉलर मोबाइल क्रॉलर ही होता हैं।

Secondary Crawler

गूगल का दूसरा क्रॉलर सेकेंडरी क्रॉलर हैं जो एक डेस्कटॉप क्रॉलर हैं डेस्कटॉप डिवाइस से वेबसाइट को क्रॉल करने का उदेश्य यह है की वेबसाइट किसी डेस्कटॉप पर कैसी दिखाई दे रही हैं।

Step#3

वेबसाइट क्रॉल करने के लिए अनुरोध करना

वेबसाइट अभी भी क्रॉल नहीं की गयी  !

इस अवस्था में हम गूगल से अनुरोध कर सकते की वेबसाइट या पेज को क्रॉल की जाये। अनुरोध करने के लिए गूगल सर्च कंसोल Url inspection tool में अपना लिंक डाले के सबमिट कर दीजिये जिसे आप गूगल में इंडेक्स देखना चाहते है।

url-inspection-tool

यदि आपको Url is on google नज़र आता है तो पेज गूगल में इंडेक्स हो चुका है।

url-indexed

Note : यदि अभी भी वेबसाइट गूगल में नहीं मिल रही तो समस्या की कोई बात नहीं इसमें कुछ समय लग सकता है वह गूगल में आने लगेगी। अपना काम जारी रखे।

यदि आपको Url is not on google दिखाई देता है तो आपको वही नीचे  request indexing का बटन क्लिक करके गूगल को पेज इंडेक्स करने के लिए जल्दी अनुरोध कर सकते है। 

request-indexing

  कुछ अहम बाते :

  • Url को बार-बार सबमिट करने से वेबसाइट या पेज जल्दी क्रॉल या इंडेक्स नहीं किया जायेगा।
  • प्रोसेस की प्रक्रिया में समय लग सकता है इसके अपडेट आपके मेल पर मिलेंगे।
  • गूगल सर्च कंसोल पर वेबसाइट का स्टेटस देख सकते है।

इंडेक्स होने में कोई समस्या है ?

यदि वेबसाइट को इंडेक्स होने किसी तरह की रिकावट है तो वह गूगल सर्च कंसोल में हम आसानी से पता लगा सकते है। गूगल सर्च कंसोल में लॉग इन करके कवरेज रिपोर्ट में जाँच सकते है।

google-search-console

कोई समस्या नहीं !

कुछ एरर दिखाई दे सकते है

HTTP Error 400

यह एक आम दिखने वाला Error है यह तब दिखाई देता है जब इंटरनेट कनेक्शन में गड़बड़ी आती है यह थोड़े समय के लिए दिख सकता है जब तक इंटरनेट कनेक्शन अस्थिर है।

HTTP Error 404 (Not Found)

वेबसाइट या ब्लॉग में कोई कंटेंट डिलीट किया गया है जिसकी वजह से यह सन्देश दिखने को मिलता है। वेबसाइट में कोई यूआरएल ऐसा है जिसमे कोई कंटेंट नहीं है उसको हटाने की जरूरत है।

हम वेबसाइट के मालिक है और हर मालिक चाहता है उसके वेबसाइट पर यूजर आये। यह एरर उछाल दर को बढ़ाते है जो आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे।

गूगल में वेबसाइट को जल्दी इंडेक्स करने के लिए यह करे :

1) Social Profile

सोशल प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनाये जैसे

  1. Facebook
  2. Linkdin
  3. Instagram
  4. Twitter
  5. Reddit
  6. Telegram
  7. Pinterest
  8. Quora

और उसमे अपनी वेबसाइट या पेज का लिंक शेयर करे। गूगल के बोट्स और स्पाइडर्स इन प्लेटफार्म पर आते रहते है ऐसे यदि आपका लिंक उन्हें मिलता है तो इंडेक्स होने में मदद मिलेगी।

2) Linking

पोस्ट में उन पेजो को लिंक करे जो गूगल में पहले से ही  इंडेक्स है यदि आपका पहला ही पोस्ट है तो एक्सटर्नल लिंकिंग करे। इससे गूगल को signal जाता है वेबसाइट क्रॉल करने के लिए।

पोस्ट में इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग करना बेहद जरूरी है हम यूजर ज्यादा जानकारी देने में सक्षम होते है और यूजर को satisfy कर पाते है।

3) Create Fresh & Quality Content

गूगल घटिया कंटेंट बिल्कुल पंसद नहीं करता वह फ्रेश कंटेंट की खोज में रहता है। और गूगल को हमे यही देने की कोशिश करनी है।यदि हम एक क्वालिटी और फ्रेश आर्टिकल लिखते है

तो गूगल उसे जल्दी इंडेक्स कर सकता है वही से कही चुराया गया कंटेंट का इंडेक्स होना मुश्किल है।

निष्कर्ष

हमारे पास एक वेबसाइट या ब्लॉग है यदि वह किसी सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं है तो हम क्या बेच रहे है, क्या सर्विस दे रहे किसी को पता नहीं चलेगा।

वेबसाइट हो या कोई छोटा सा ब्लॉग, उसका इंडेक्स होना बेहद जरूरी है तभी हम अपना कारोबार फैला सकते है ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते है आज इस ब्लॉग पोस्ट में हमने देखा

कैसे हम किसी वेबसाइट या पेज को सर्च इंजन में क्रॉल और इंडेक्स करवा सकते है।

जाने से पहले मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हू आपकी पहली पोस्ट सर्च इंजन ने इंडेक्स होने में कितना समय लिया ?

कैसा रहा आपका एक्सपीरियंस ?

मुझे पता है यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा यदि आप अभी है !

आप सभी से मेरी विनती है इस आर्टिकल को हर उस यूजर तक पहुँचाये जो ब्लॉगिंग में काम करते है और SEO सीखना चाहते है।

〈 कुछ और महत्वपूर्ण पोस्ट 〉

10 Major Reasons – SEO Kaam Kyu Nahi Karta By Kumar G

Blog Ke Liye Actionable Conclusion Kaise Likhe (2021)

Blogging Ki Images Ko SEO friendly Kaise Banaye Sikhe

Google algorithm kya hota hai – (Updated 2021)

और ज्यादा सीखे 

Keyword Research Kaise Kare (Brief Explnation) – Kumar G

Meta Tags : How To Make SEO Title Tags (BOOM Your Rank)

Meta Descriptions : Write Meta Tags For SEO (Like Expert)

Page Ranking Signal (2021) Google Page Ranking Algorithm

Spread the love

This Post Has 2 Comments

  1. आपकी ये पोस्ट वाकई मे काफ़ी अच्छी है और आपके लिखने का तरीका बहुत ही बेहतरीन है!

    1. आपका धन्यवाद मनीष जी

Leave a Reply