10 Content Writing Mistakes In Hindi (Abhi Thik Kare)

  • Post author:
  • Post last modified:

एक बार गलती होना आम बात है लेकिन जब उसी गलती को बार बार दोहराया जाता है तब वह एक बढ़ी समस्या बन जाती है जैसे की आर्टिकल को लिखने में होने वाली आम और बड़ी गलतिया

जिसे सुधारने के लिए हम यह पोस्ट Content Writing Mistakes In Hindi लिख रहे है

जिसे पढ़ने के बाद मैं Sure हूँ आप इन गलतियों से मुक्त हो जायेंगे।

Content Writing Mistakes In Hindi

#1. कोई रणनीति नहीं है – जब आप कंटेंट लिखते और सोचते है की अब क्या लिखे तो इसका मतलब है आपके पास कोई प्लानिंग नहीं है, जब आप कंटेंट पब्लिश कर देते है और फिर सोचते है अब क्या लिखे तो फिर आपके पास कोई प्लानिंग नहीं है

 

यह सच है जब आपके पास कोई Strategy नहीं होती तब आप कुछ एक्सपेक्ट नहीं कर सकते है क्युकी आपको पता ही नहीं जो हम कर रहे है उसका क्या परिणाम होगा।

#2. रीडर के उदेश्य को ना जानना – रीडर के उदेश्य ना जानना सबसे बड़ी गलती है। यह कंटेंट लिखने की मेहनत को खराब कर सकता है क्युकी जब आप उदेश्य नहीं जानते तो आप किस उदेश्य से लिख रहे है ?

आपका लिखना बेकार है उदेश्य जानने के लिए सीधा कीवर्ड को सर्च करे और SERPs को देखे आपको अंदाज़ा लग जायेगा की लोग इस कीवर्ड पर क्या चाहते है

#3. एक आर्टिकल लिखना बस – आर्टिकल लिखना कोई बड़ी बात नहीं यदि रीडर उसका उपयोग कर रहे है तब आप आर्टिकल लिखने में सफल है रीडर को कुछ नया सीखने को मिल रहा है आप लिखने में सफल है, आपकी पोस्ट पर कोई कमेंट कर रहा है, आप सफल है।

#4. SEO कहाँ है – ध्यान रखे कोई नाराज़ ना हो एक गूगल दूसरा उपयोगकर्ता। पहले उपयोगकर्ता के लिए लिखे फिर उसके बाद उसे सर्च इंजन के लिए optimized करे

यह मदद करेगा उस कीवर्ड पर रैंक करने में जिसमे आप चाहते है। ज्यादा अच्छा होगा जब आप सर्च इंजन आपकी पोस्ट को समझते है

यह गूगल के रैंकिंग फैक्टर का अहम हिस्सा है जिसमें SEO (search engine optimization) उनमे से एक है।

#5. नए शब्द कहाँ है – कंटेंट को बोरिंग मत बनाइये। सब जानते है

और blah…blah…blah…

 

यह सुन कर मेरे कान पक गए। रीडर कुछ नया पढ़ना चाहता है, सीखना चाहता है अपना एक्सपीरियंस दे, अपनी बात रखे वह शायद औरो से नया नहीं तो अलग होगा।

रीडर इस आस में रहता है की उसे कुछ नया पढ़ने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं होता तो वह पेज छोड़ देता है और नए की तलाश में निकल पड़ता है।

ऐसे तलाश से उन्हें रोके और उन्हें दे।

#6.आप किसके लिए लिखते है – जिनके लिए आप लिखते है वह कौन है, कहाँ रहते है और क्या खोजते है ? आपको एक जासूस बनना है और उन पर नज़र रखनी है ऐसा करके आप उनके इंटरस्ट को जान सकते है और अच्छा रिलेशन बिल्ड कर सकते है

रेलशन तब तक नहीं बना सकते जब तक आपके पास उनसे बात करने है बहाने नहीं है मैं बहाने बनाने में माहिर हूँ और ऐसा करके मैं अपने उपयोगकर्ता से बात करता हूँ।

#7. अपने ब्रांड को भूलना – आपकी क्या सोच है यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप एक वेबसाइट नहीं एक ब्रांड बिल्ड कर रहे है आज के इस युग में ब्रांड से लोग पहचानते है पहचान के लिए अपनी वेबसाइट का नाम, Logo परमोट कर सकते है।

उनके logo डिज़ाइन से उनके कार्य का पता चल जाता है जैसे coinsurta का यह logo

coinsutra logo
image source coinsutra

#8. Goal Set ना होना – आप पोस्ट लिख कर क्या आशा रखते है एक ईमेल लिस्ट बनाना, वेब ट्रैफिक पाना, सेल्स करना आदि। समझने के लिए आप इन अल्फाबेट को देख सकते है जो एक goal की तरफ इशारा करते है

अपने एक उदेश्य पर टीके रहे है नहीं तो सब में असफल हो सकते है बेहतर होगा आप एक Category में अपनी expertise बनाये और उसके मालिक बन जाये।

〈 पढ़ने योग्य और पोस्ट 〉

Website Ke Liye Quality Article Kaise Likhe (With Examples)

Content Readability Kaise Improve Kare (10 Tactics) Kumar G SEO Wale

SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

SEO Me Hone Wali Galtiyan (SEO Mistakes Checklist) – 2021

#9. FAQ को भूल जाना – कुछ वेबसाइट के मालिक इन्हे कम अहमियत देते है क्युकी इसमें कम शोर है जिस वजह से वह इन्हे Ignore कर देते है और आगे बढ़ जाते है मैं इसलिए इसे महत्व देता हूँ क्युकी इसमें पोटेंशल ज्यादा है

 

अब अपने फोकस कीवर्ड पर रैंक तो करे ही साथ में FAQ में रैंक पा सकते है जब मुझे इसके महत्व का ज्ञान हुआ तब मैं इसे अहम मानता हूँ।

#10. सब सही है – इसी उम्मीद में आप फटाफट आर्टिकल पब्लिश करने में जुट जाते है की कंटेंट में सब सही है ऐसा नहीं है लेकिन। मैंने यह खुद एक्सपीरियंस किया है जितनी बार मैं अपनी पोस्ट पढ़ता था मुझे कही ना कही गलतिया मिलती थी जैसे कोई Grammer मिस्टेक या पैराग्राफ alignment आदि। 

पर अब ऐसा बहुत कम 1 – 2% होता है।

〉 Conclusion 

सबसे ज्यादा यह गलतिया एक बिगिनर ही करते है ठीक जैसे एक साल पहले मैंने की थी ना कोई प्लानिंग, ना कोई goal. वह गलतिया तुम ना करो यह तुम्हारे लिए है। 

ताकि यह समय तुम बचा सको, क्युकी SEO वैसे भी समय लेने वाला है। 

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

FAQ About Content Writing Mistakes 

SEO Content Writing क्या है ?

SEO Content Writing एक सर्च इंजन के लिए ऑप्टीमाइज़्ड कंटेंट है जिसे सर्च रिजल्ट में देखा जाना आसान है।

सबसे Comman Content Writing Mistakes क्या है ?

1. Spelling Mistakes
2. रीडर को भूल जाना
3. Over SEO करना

Writing Mistakes के साथ-साथ और किस बात का ध्यान रखना जरूरी है ?

1. Content Readability को बनाये रखना

Spread the love

Leave a Reply