Content Readability Kaise Improve Kare (10 Tactics) Kumar G SEO Wale

  • Post author:
  • Post last modified:

आज इस आर्टिकल को हम यूजर के लिए लिख रहे हैं जो सीधा कंटेंट Readability पर काम करेगा। यह पोस्ट आपकी मदद करेगा

कैसे ?

यह यूजर को कंटेंट पढ़ने में आने वाली दिक्कतों को खत्म करेगा और गलतियों में सुधार करेगा तो चलिए जानते है Content Readability Kaise Improve Kare 

लेकिन पहले ये…

〉 Content Readability Kya Hai ?

“Content Readability” का सीधा सा मलतब है कंटेंट में सुधार करना जिससे पाठक को पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो। 

Content Readability को इम्प्रूव करना क्यों आवश्यक है ?

  • क्योकि हम यूजर के लिए लिखते है हमे यूजर का ध्यान रखना है
  • रीडर को पेज पर रोकने के लिए जिससे वह पढ़े
  • यूजर पेज पर अच्छा बिहेवियर करे इसके लिए भी, क्युकी गूगल ऐसा मानता है की रीडर का पेज पर अच्छा बिहेवियर मतलब कोई अहम कंटेंट मौजूद है।
  • रीडर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए। 

〉 Content Readability Kaise Improve Kare

#1. Simple font का इस्तेमाल करें 

जब मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू नहीं था तब जब कभी मैं गूगल पर कोई खोज करता था तो मुझे कुछ ऐसी वेबसाइट भी मिलती थी जिन वेबसाइट में अक्षरों को पढ़ना थोड़ा मुश्किल था वह शायद डिज़ाइन पर ज्यादा विश्वास रखते थे

उन शब्दों को एक नजर में पढ़ना मुश्किल था अब जब मैं ब्लॉगिंग करता हूं तो मुझे अच्छी तरह पता है मुझे केवल सिंपल फॉण्ट ही इस्तेमाल करना चाहिए जिसे हर कोई आसानी से समझ सके। 

#2. फॉण्ट साइज

मैंने अपनी वेबसाइट के “यूजर एक्सपीरियंस को कैसे बढ़ाये” वाली पोस्ट में इस पर एक चर्चा की थी की यदि आप फॉण्ट साइज छोटा रखते हो तो क्या होगा। खैर यह बहुत मायने रखता है की आप कौन सा फॉण्ट साइज इस्तेमाल करते है

मेरी पहले वाली कुछ पोस्ट के फॉण्ट साइज 12px है जो बहुत छोटे तो नहीं लेकिन छोटे है

font size

जब मैंने दूसरे वेबसाइट को देखा जिनको पढ़ना काफी आसान था मुकाबले मेरी वेबसाइट के, क्युकी वह 14px साइज इस्तेमाल करते थे

फिर उस दिन के बाद मेरी आने वाली सभी पोस्ट के फॉण्ट का साइज़ 12px मैंने ना रखकर 14px रखा, जिसे पढ़ना बहुत आसान है।

#3. यूज़र को ब्रेक दे

यूजर को ऐसा महसूस ना होने दें कि अब वह थक चुके हैं और अब वह बाहर आना चाहते हैं आप पैराग्राफ को तोड़कर टुकड़ों में रखें। इससे रीडर का पढ़ने का मन बना रहता है

short paragraph

जब आप एक ही पैराग्राफ में सब कुछ लिखने लगते हैं तो यूजर उन्हें पढ़ते-पढ़ते बोरिंग फील करता है तब उसे पेज को छोड़ने का ख्याल आता है पर हमें ऐसा होने से रोकना है इसलिए पैराग्राफ को तोड़ के लिखने से ना डरे। 

#4. इन्फोग्राफिक्स और चार्ट

मैं अपनी हर पोस्ट इसे इस्तेमाल करता क्युकी यह बहुत quick है

कैसे ?

क्योकि जहाँ यूजर 100 शब्द पढ़ता है वहाँ एक इमेज अपना काम कर देती है मतलब 100 शब्द एक इमेज के बराबर है ऐसे में हम कैसे इन्हे इस्तेमाल करना भूल सकते है

क्या आप भूल सकते है ?

नहीं ना !

अगर आप भी चाहते है सुन्दर – सुन्दर इमेज इन्फोग्राफिक्स और चार्ट बनाना तो यह पढ़े

#5. उदाहरण देना

रीडर को याद रहे उन्होंने क्या पढ़ा है और अच्छे से समझाने के लिए आप उदाहरण दे सकते है इसलिए मैं अपनी कई पोस्ट में बात को उदाहरण के साथ रखना पसंद करता हूँ और रीडर भी उन्हें पसंद करते है।

क्योकि उन्हें समझने में असानी हो जाती है 

आप यह ना सोचे की कोई इसे बड़ा पढ़ रहा है पोस्ट को ऐसे लिखना शुरू करे जिससे कोई पहली बार भी आपकी वेबसाइट पर आता है तो वह आपकी बात को समझ सके।

#6. Heading or Subheading का इस्तेमाल

किसी की परिभाषा देने से पहले हेडिंग और सबहेडिंग का इस्तेमाल जरूर करें इससे रीडर को अटेंशन मिलता है कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं कंटेंट का आर्किटेक्चर बनाने में हेडिंग का बड़ा योगदान है

उदाहरण ⇓

HEADING AND SUBHEADINGS

मैं इसे इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलता।

सर्च इंजन कहते है यदि आप इन जगह पर टारगेट कीवर्ड डालते है तो सर्च इंजन पता लगा सकते है की आप उस कीवर्ड पर रैंक करना चाहते है ठीक जैसे SEO प्लगइन कहते है।

#7. छोटे और आसान शब्द का इस्तेमाल

मैं पहले से कहता आ रहा हूँ रीडर को आसान से आसान तरीके से समझाये उन्हें कंफ्यूज ना होने दे इसके लिए Genuine भाषा का इस्तेमाल करे जो हर कोई समझ सके। बहुत बड़े “शब्दो का उपयोग” रीडर को उलझन में डाल सकता है

मैंने जितने भी पॉपलुर ब्लोग्स देखे है वह बहुत ही आम भाषा का इस्तेमाल करते है। एक यह भी कारण है की लोग उन ब्लोग्स को पसंद करते है।

#8. बुलेट्स और पॉइंट्स

जब आप इनका इस्तेमाल अपनी पोस्ट में करते है तो पोस्ट और भी सुन्दर दिखाई देती है जैसे हैडिंग अटेंशन देती है उसी तरह bullets, points और numbering भी उन्हें अटेंशन देते है और पुरे कंटेंट से विशेष दिखाते है

उदाहरण के लिए मेरी SEO Content Strategy वाली पोस्ट के पॉइंट्स ⇓

BULLETS POINTS EXAMPLE

इस तरह लिखने से आप कंटेंट को स्ट्रक्चर देते है जो SEO में अहम माना जाता है।

#9. रीडर से सवाल करे

रीडर का मन बनाये रखने के लिए आप उनसे बीच बीच में सवाल करते रहे उन्हें ऐसा ना लगे की वह एकेले है उन्हें महसूस होना चाहिए की आप वही मौजूद है और उनसे बात कर रहे है।

इसलिए कंटेंट को स्टोरी की तरह लिखना सीखे ना कि किसी बोरिंग लम्बी चौड़ी किताब। 

जैसे हम आम भाषा में बात करते है उसी तरह लिखे। बोलने और लिखने का स्टाइल एक रखने की कोशिश करे इन्हे दो ना होने दे। 

〈 पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट 〉

10 Ways Search Engine Visibility Kaise Badhaye (Kumar G SEO Wale)

SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe (Monster Technique)

High Quality Content Kaise Likhe (#7 Awesome Strategies)

#10. कंटेंट को रोचक बनाये 

कंटेंट को रोचक बनाने के लिए आप उनमे memes का इस्तेमाल कर सकते है ऐसा करने पर लोग आर्टिकल को मजेदार समझ के पढ़ेंगे वह खुश होंगे क्युकी memes लगभग सभी पसंद करते है 

क्या आप भी करते है ? तो नीचे मुझे कमेंट में जरूर बताये 

आप कुछ तस्वीरें और गिफ्स का इस्तमाल कर सकते है। 

〉 Conclusion 

कंटेंट readability में हमारा सारा फोकस यूजर पर रेहगा की वह ज्यादा क्या पसंद करते है फिर हम कंटेंट राइटिंग शुरू करेंगे। कुल मिला करके हमे यूजर के एक्सपीरियंस को बनाये रखने के साथ 

कंटेंट को क्वालिटी बनाना है जिससे यदि कोई रीडर पढ़ता है तो वह अके ना। 

यदि हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया शेयर करे और SEO से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए मुझे फॉलो करे। 

Spread the love

Leave a Reply