Blogs Ke Liye Content Planning Kaise Kare – 2022

  • Post author:
  • Post last modified:

क्योंकि सामग्री राजा है और हमेशा रहेगी एक कंटेंट बनाने के लिए सबसे बेहद चीज क्या है वह प्लानिंग। हां यदि आप कोई प्लानिंग नहीं करते हैं तो आप किसी अंत तक पहुंचेंगे यह भी कुछ पक्का नहीं है।

कंटेंट प्लानिंग किसके लिए है ?

हर उस वेबसाइट ओनर के लिए जो अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करते हैं।

कंटेंट प्लानिंग क्या है ?

कंटेंट प्लानिंग सीधा यह दर्शाती है कि आपको आगे क्या करना है यह आपको निर्देश देती है कि आगे आपको कौन सा कंटेंट क्रिएट करना है यह आगे बढ़ाने वाले कदम को बताती है।

प्लानिंग आवश्यकता ही क्यों है ?

करीब 1 साल पहले मुझे कंटेंट के बारे में बहुत ज्यादा ज्ञान नहीं था और मैं इसे ऐसे ही लिखता चला जा रहा था। एक समय बाद जब मुझे पता लगा कि यह ऐसे काम नहीं करता।

मैंने रिसर्च की तो मैंने देखा कि जितने कामयाब ब्लॉगर है वह एक प्लानिंग से काम करते हैं। यदि आप आज एक कंटेंट लिख रहे हैं, तो कल क्या लिखेंगे यह एक कंटेंट प्लानिंग के अंदर आता है।

आप अपना उद्देश्य मजबूती से एक पेज पर लिख ले। मैं दावा करता हूं कि आप मेरा धन्यवाद करेंगे। मैं आपको बताता हूं की आप कंटेंट योजना कैसे तैयार कर सकते है।

कंटेंट प्लानिंग कैसे करे ?

#1. अपने उद्देश्य को लिखें

पहले आपको अपने उद्देश्य को जानना होगा की आप करना क्या चाहते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप किसी पहाड़ पर जाना चाहते हैं तो पहले आपको उस पहाड़ का नाम लिखना है जहां आप पहुंचना चाहते हैं।

वहां पहुंचने के बाद आप का अगला कदम क्या है क्या वहां पर आप कोई स्वादिष्ट पकवान बना कर खाना चाहते हैं या खूबसूरत फोटो खिंचवाना चाहते हैं जो भी आप चाहते हैं उसे मजबूती से लिखकर याद रखे।

#2. टॉपिक रिसर्च करें

ब्लॉगिंग एक ऐसी फील्ड है जिसमें लंबे समय तक काम करना होता है मैं आपको बहुत ज्यादा नहीं कह रहा आप केवल एक महीने का टॉपिक्स निकालकर अपने नोटपैड में मेंशन कर लीजिए,

जो आपको हर रोज सोचने से बचाएगी की आगे क्या लिखे।

आपको कंटेंट की लिस्ट तैयार करनी है उदाहरण के लिए जैसे आप नीचे देख रहे है।

#3. कीवर्ड रिसर्च करें

कीवर्ड रिसर्च का मतलब है वह कीवर्ड्स को खोजना जो लोग सर्च कर रहे हैं यह काफी आसान है यदि आप इसे पहले कर चुके हैं हमेशा long-tail कीवर्ड को टारगेट करने पर ध्यान दें .

क्योंकि long-tail कीवर्ड किसी स्पेसिफिक टॉपिक को कवर करते हैं अगर हम शॉट टेल कीवर्ड की बात करें तो उनसे बहुत से कीवर्ड और निकल कर आते हैं जिन पर रैंक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

#4. अपने टारगेट ऑडियंस को पहचाने

जब आपको पता होता है कि आपकी ऑडियंस क्या है तब आप उनके लिए लिखते हैं यदि आपको पता ही नहीं है कि आपकी ऑडियंस क्या चाहती है तो आप क्या लिखेंगे इसके लिए काम आती है यूजर केस स्टडी मैंने पहले से इस पर एक आर्टिकल भी लिख रखा है आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं .

इस मामले में आप बहुत टेक्निकल ना जाए उदाहरण के लिए जैसे कोई टॉपिक है – वर्डप्रेस पर प्लगइन कैसे इनस्टॉल करें, तो इस चीज में यूजर वीडियो देखकर और ज्यादा अच्छे से उसे समझ सकता है इसके लिए कोई कंटेंट लिखना थोड़ी बेवकूफी सी है।

#5. मकड़ी का जाल बिछाए

आपको सचमुच में कोई मकड़ी का जाल नहीं बिछाना है जैसे फ़ूड आपका टॉपिक है तो आपको इसके इर्द गिर्द की सामग्री लिखनी है उदाहरण के लिए चाय कैसे बनाते है, ब्लैक टी कैसे बनाते हैं, ग्रीन टी कैसे बनाते हैं ग्रीन टी के फायदे और नुकसान क्या है, ग्रीन टी किन लोगों के लिए अच्छी है ब्लैक टी किन लोगों के लिए हेल्दी है और भी बहुत कुछ।

आप देख पा रहे होंगे की सभी टॉपिक्स एक दूसरे से Relate कर रहे जिसे आप एक दूसरे से जोड़ सकते है और उनकी रैंकिंग को भी push कर सकते है।

#6. Republish और Permote

कंटेंट को पब्लिश करते जाये और उन्हें परमोट करे। एक दो महीने के बाद कंटेंट को Republish करे और उसमे नए कंटेंट के लिंक्स ऐड करते जाये। कंटेंट परमोट के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे और रैंक को बूस्ट करने के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाये।

Conclusion :

हर एक ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर के पास एक कंटेंट योजना होना जरूरी है क्युकी यह भविष्य की एक रूपा रेखा तैयार करती है।

FAQs About This Article :

1. कंटेंट प्लानिंग का मतलब क्या है ?

Ans : कंटेंट प्लानिंग का मतलब है – एक योजना, जो आपके काम को आगे बढ़ने के लिए निर्देश देती है उदाहरण के लिए यदि आज आप कश्मीर घूमने जा रहे है तो कल कहाँ जायेंगे, फिर परसो कहाँ जायेंगे और कैसे जायेंगे, यह सब एक योजना के अंतर्गत आता है।

2. कंटेंट योजना किसके लिए काम करता है ?

Ans : वह उन सब लोगो के लिए काम करता है जो कोई वेबसाइट और ब्लॉग चलाते है।

Spread the love

Leave a Reply