Content Optimization Kya Hain (Filled Gap In SEO)

  • Post author:
  • Post last modified:

जब कंटेंट की बात आती है तब हम उसे ऑप्टिमाइज़ करने पर विचार करते है ताकि कंटेंट को सर्च इंजन के लिए अनुकूल बनाया जा सके और जब कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन हम शुरू करते है तो समझ नहीं आता की कहाँ से शुरू करे 

तो इसलिए हम इस पोस्ट में जानेगे Content Optimization Kya Hain और इसका क्या महत्व है और यह कैसे किया जाता है

〉 Content Optimization Kya Hain ?

“कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन” ऐसी प्रक्रिया है जो कंटेट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करती है, उसे कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन कहते है यह ऑप्टिमाइजेशन की प्रक्रिया इसलिए है ताकि सर्च इंजन इन्हे समझ सके। यदि आप ऑन साइट एसईओ करना जानते है तो यह शायद आपके लिए कुछ नया ना हो। 

वेबसाइट के लिए एक एसईओ  optimized आर्टिकल लिखना भी एक कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन है दोनों का उदेश्य एक ही है जो की है उसे अनुकूल बनाना। 

〉 Content और Optimization में फरक क्या है ?

कंटेंट को हम कटेंट मार्केटिंग बोल सकते है और ऑप्टिमाइजेशन को SEO. तो अब यह इस तरह बनता है :

〉 Content Mareketing क्या है ? 

“कंटेंट मार्केटिंग” कंटेंट को तैयार, उन्हें अलग अलग प्लेटफार्म पर परमोट करना और ऑनलाइन शेयर करना, को कंटेंट मार्केटिंग कहते है।

जब की “कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन” बेहतर टाइटल बनाना, ऑप्टीमाइज़्ड मेटा डिस्क्रिप्शन बनाना और यूआरएल का ऑप्टिमाइजेशन करना इसके साथ अन्य और भी जो आप आगे पढ़ेंगे।

〉 Content Optimization करना क्यों आवश्यक है ?

ट्रैफिक के लिए : डिजिटल मार्केटिंग में वेबसाइट ओनर का पहला उदेश्य ही अधिक ट्रैफिक को लाना है जिसमे कई वेबसाइट ओनर हार जाते है क्युकी शायद उनके पास कोई कंटेंट रणनीति और प्लानिंग नहीं होती।

अधिक लीड प्राप्त करने के लिए : जब हम कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करते है तो उसके पीछे कुछ उदेश्य होते है यह आप पर निर्भर है की आप क्या चाहते है हो सकता है आप ईमेल लिस्ट बिल्ड करना चाहते हो।

सेल्स के लिए : यह आपका तीसरा उदेश्य हो सकता है अधिक से अधिक सेल प्राप्त करना और अच्छा रेवेनुए Generate करना।

〉 Content Optimization काम कैसे करता है ?

जब हम ऑप्टिमाइजेशन की क्रिया शुरू करते है – जैसे कंटेंट के पहले 100 शब्दों में कीवर्ड्स को ऑप्टिमाइज़ करना, H1 टैग्स का इस्तेमाल करना आदि। जब हम कंटेट की ऐसे तैयार करते है तो सर्च इंजन को सिग्नल जाता है की यहाँ वह कंटेंट मौजूद है, जो लोगो के सवालों का जवाब दे सकती है।

ऐसी तकनीक से “गूगल “यह पता लगा सकते है की आपका कंटेट किस बारे है और इसे कब और कहाँ दिखाना चाहिए।

〉 Content का Optimization कैसे करे ?

#1.Meta Title को ऑप्टिमाइज़ करे  – जिस कीवर्ड को आप टारगेट कर रहे है उसे मेटा टाइटल में इस्तेमाल करे जैसे कुछ समय पहले पेज रैंकिंग सिग्नल पर एक अपडेट आया और मैंने उस कीवर्ड पर रैंक करने के लिए एक पोस्ट जारी कर दिया। 

meta-title

और कुछ समय बाद, pinterst का शुक्र है मैं उस पिन की वजह से No#2 पर रैंक कर रहा हूँ। 

 

“मेटा टाइटल” इस बात का सन्देश दे रहा है की पेज के अंदर किस बारे में जानकारी मौजूद है। आपको भी बस यही करना है। यदि आप जानना चाहते है की, मैं मेटा टाइटल टैग कैसे बनाता हू और उसके पीछे क्या रणनीति होती है तो पढ़े। 

#2.Meta Description को ऑप्टिमाइज़ करे – टाइटल के अलावा मेटा डिस्क्रिप्शन आपको यह संदेश देते है की वेबपेज पर और क्या-क्या जानकारी मौजूद है

meta-description

और इससे सर्च इंजन वेबपेज की अंदर की जानकारी अच्छी तरह समझ सकते है इसलिए सभी अपना फोकस कीवर्ड डिस्क्रिप्शन में डालते है।

 

जैसे रेड लाइन में सभी टारगेट कीवर्ड का इस्तेमाल किया गया है। 

बहुत बार ऐसा होता है की आपके द्वारा लिखा गया मेटा टैग गूगल सर्च इंजन में नहीं दिखाता वह रैंडम कंटेंट की कोई लाइन उसमे डाल देता है जिसे Rewrite मेटा डिस्क्रिप्शन कहते है इसमें परेशान होने वाली बात नहीं क्युकी गूगल कुछ बेहतर करने के लिए यह सब करते है। 

अब ! जब कभी गूगल आपके मेटा टैग लिखे तो परेशान ना हो।

#3.Image ऑप्टिमाइजेशन करे – सर्च इंजन हमारे वेबपेज को कोड के रूप में देखते है कुछ इस तरह ⇓

 

जब कभी आप कोई इमेज इस्तेमाल करेंगे तो गूगल केवल HTML को पढ़ कर ही पता लगा सकते है की इमेज किस बारे में है यहाँ पर इस्तेमाल किया जाता है “Alt text” का। जिन्हे पढ़कर सर्च इंजन पता लगाते है।

alt-text-in-codes

अब जैसे इन कोड को सर्च इंजन पढ़ कर पता लगा सकते है की यह एक “cuptea” की तस्वीर है। 

अब इमेज में ऑल्ट टेक्स्ट कैसे लगाए ?

वर्डप्रेस के लिए – सिंपल आपको इमेज सेलेक्ट करके ऑल्ट टेक्स्ट सेक्शन में टेक्स्ट लिख देना है और टाइटल में भी आप ऑल्ट टेक्स्ट रख सकते है जैसे नीचे तस्वीर में दिखाया गया है ⇓

 

ब्लॉगर में – इमेज सेलेक्ट करके आप सीधा अपना ऑल्ट टेस्ट डाल सकते है। 

 

#4. यूआरएल को ऑप्टिमाइज़ करे – यूआरएल को पढ़ने योग्य बनाये, जिसे पता लगाया जा सके वेबपेज किस बारे में है ना की ऐसा कुछ

seo friendly url

यूआरएल को कम से कम छोटा रखने की कोशिश करे और फोकस का इस्तेमाल करे।

 हमने यूआरएल को ऑप्टिमाइज़ करने पर एक पोस्ट पहले लिख कर रखा है यदि आप शुरू से समझना चाहते तो आप पढ़ सकते है। 

#5. पोस्ट की इंटरनल लिंकिंग करे – एक वेबपेज को दूसरे पेज के साथ जोड़ दे, पर केवल उस page को ही जो कंटेंट से मेल खाते हो। इससे आपका बाउंस रेट कम होगा और आप अधिक पेज व्यू पा सकते है। यह लिंक्स रैंक करने में सहायता करते है क्युकी आपके पास कंटेंट का एक जाल होता है जो एक दूसरे से जुड़े होते है।

जिससे रैंक होने के चांस बढ़ जाते है। यह एक Cluster की तरह काम करता है जो कुछ इस तरह दिखाई देता है।

 

#6.Heading और  Subheading का इस्तेमाल करे – पोस्ट का स्ट्रक्चर बनने के लिए हैडिंग और subheading का इस्तेमाल करना सबसे सही है यह यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़िया बनाती है। ⇓

 

और यह Content Readibility को इम्प्रूव करते है।

 Advanced Content Optimization Tips In Hindi

#1 कंटेंट की चैन बनाये – डिजिटल feild बहुत बड़ी है आप सब में एक्सपर्ट नहीं हो सकते इसलिए बेहतर होगा आप एक Niche चुन कर उसकी चैन बनाना शुरू करे दे। कंटेंट चैन क्या है ? कंटेंट चैन एक ऐसी चैन है जो कंटेंट से कंटेंट जुड़ कर बनी है

create-chain

जो एक लम्बी कतार में होती है अब सवाल ये है की हमे यह चैन कैसे बना सकते है और इससे हमे क्या फायदा होगा। चैन बनाने के लिए किसी एक niche को चुन कर उसके लिए कंटेंट बनाना शुरू करना है उससे जुड़ने वाले सभी सवालों को हल करना है  

उदाहरण के जैसे Search Engine Visibility एक टॉपिक है अब इसकी चैन हम कैसे बनाएंगे :

  • What Is Search Engine Visibility
  • Why Search Engine Visibility is Important
  • How Do Search Engines Increase Visibility?
  • How Do I Increase My Google Search Visibility?
  • How Do You Check Search Engine Visibility?
  • Can You Pay Google to Rank Higher?
  • How Does Google Define Visibility?
  • Search Engine Visibility Metrics
  • Search Engine Visibility Algorithm
  • Search Engine Marketing
  • Tips To Improve Search Engine Ranking
  • Best Strategy To Improve Search Engine Visibility
  • Tips and Techniques On How to Optimize

आप देख सकते है यह कंटेंट की एक चैन बनती जा रही है जो एक ही niche में है। अब इससे फायदा क्या होगा ?

  1. आप एक टॉपिक के मास्टर बन सकते है
  2. सर्च इंजन में वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ेगी।
  3. आपकी एक में Expertise तैयार हो जाएगी।
  4. आपको Sponser आने लगेंगे।
  5. आप एक स्किल के मालिक बन सकते है।

[bctt tweet=”Content Optimization Tactics” username=”a1jaankari”]

#2.यूजर एक्सपीरियंस पर काम करे : User Experience (UX) पर काम करने का मतलब है वेबसाइट में सुधार करना है जो वेबसाइट पर आने वाले यूजर को परमानेंट यूजर बना सकती है इसके लिए आपको UX पर काम करना होगा यदि आप चाहते है वेबपेज का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा रहे तो आप यहाँ से शुरू कर सकते है।

〈 पढ़ने के लिए जरूरी पोस्ट 〉

10 Major Reasons – SEO Kaam Kyu Nahi Karta By Kumar G

SEO Basics Checklist In Hindi (Ready For #1 Rank)

Mobile SEO Kya Hai, Kaise Kare ( The Complete Checklist) 2021

High Quality Content Kaise Likhe (#7 Awesome Strategies)

SEO Me Hone Wali Galtiyan (SEO Mistakes Checklist) – 2021

Selected Content Optimization Tools List

#1.Google Search Console (GSC)

गूगल सर्च कंसोल आपकी वेबसाइट के डाटा का भण्डार है जो आपकी डेली एक्टिविटी को कवर करता और SEO को मापता है इसमें आप उन कीवर्ड्स की खोज का सकते है जो Validate है और उसे ऑप्टिमाइज़ करके कंटेंट बना सकते है।

यह मेरा पसंदीदा टूल है मैं इसका भरपूर इस्तेमाल करता हूँ।

#2. Semrush SEO Toolkit

Semrush एक ऐसा टूलकिट है जिसके पास Billions ऑफ़ डाटा है जिससे कीवर्ड रिसर्च, डोमेन analyse,लिंक बिल्डिंग आदि सब कर सकते है

 

आप ऐसे टूल से Low कम्पटीशन कीवर्ड्स निकाल सकते है जिससे आपको रैंक करने में आसानी होगी। 

#3.Aherfs
#4.Keyword Tool Dominator
#5.SEOTesting

कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन पर मेरे विचार :

हमे रीसर्च में देखा की यदि आपका कंटेंट सर्च इंजन समझ नहीं सकते तो वह इन्हे रैंक भी नहीं कर सकते। तो क्या हमे सर्च इंजन के लिए लिखना चाहिए ? जी नहीं, आपको यूजर के लिए लिखना है लेकिन सर्च इंजन को ध्यान में रख कर। 

FAQs About Content Optimization :

  1. कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन कौन करता है ?

    वेबसाइट का मालिक कंटेंट ऑप्टिमाइजेश करता है

  2. डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन क्या है ?

    डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन कंटेंट की विजिबिलिटी बढ़ाने की प्रक्रिया है।

  3. क्या कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन और SEO एक है ?

    नहीं, कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन एक छोटी प्रक्रिया है और SEO ब्रॉड है ?

  4. क्या कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन में पोस्ट रैंक होती है ?

    जी हाँ, यह पोस्ट के रैंक करने में मदद करती है क्युकी प्रोसेस कंटेंट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करती है

Spread the love

This Post Has One Comment

  1. Nice post. I was checking continuously this blog and I am impressed! Extremely useful info specifically the last part 🙂 I care for such info much. I was seeking this particular info for a very long time. Thank you and good luck.

Leave a Reply