Most Blogging Questions Asked (Cover Complete Blogging FAQs)

  • Post author:
  • Post last modified:

जो लोग ब्लॉगिंग में अपना कदम रखने जा रहे है या रख चुके है उनके मन में अक्सर कुछ सवाल उठ रहे होते है

मैं इस पोस्ट में वह सारे सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा तो शुरू करते है Blogging FAQs हिंदी में।

Hello’ Bloggers

 Complete Blogging FAQs In Hindi 

Let’s start…

1〉  ब्लॉग शुरू करने के लिए मुझे क्या चाहिए ?

इसके लिए आपके पास यह होना जरूरी है

  • एक लैपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्शन

बस फिर आप कुछ समय में ही अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है।

2〉 एक ब्लॉगर का क्या काम होता हैं ?

एक ब्लॉगर की जिम्मेदारी होती है वह अपने ब्लॉग को अच्छी रैंकिंग दिलाये। और काफी सारे लोग आपके ब्लॉग को पढ़े। यदि कोई आपके ब्लॉग पे नहीं आ रहा तो आप कही गलती कर रहे है।

आपको वह खोजने की आवश्यकता है और उसे ठीक भी करने की।

ब्लॉग को शुरू से लेकर आर्टिकल परमोट करने तक इसमें सारा काम आपका होता है

  • थीम सेटअप करना
  • सोशल प्रोफाइल बनाना
  • content सर्च करना
  • पोस्ट लिखना
  • SEO करना
  • कंटेंट को परमोट करना आदि।

3〉 मैं ब्लॉग कब शुरू कर सकता हूँ ?

इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं, आप जब चाहे अपना शुरू करने का निर्णय ले सकता है कोई पाबन्दी नहीं।

जैसे इंटरनेट 24 घंटे चलता है वैसे ही आप जब चाहे शुरू कर सकते है जब आप पोस्ट पब्लिश कर देते है आपका काम शुरू हो जाता है

4〉 क्या डोमेन नेम इम्पोर्टेन्ट है ?

जी हां ! पर नहीं भी। चलो बताता हू विस्तार में।

यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस है और ब्लॉगिंग को एक करियर के रूप में देखते है तो मेरा सुझाव है की आप को 100 % एक अपना डोमेन नेम खरीद ले।

इससे आपके ब्रांड को एक नाम मिल जाता है फिर आप उस पर काम करना शुरू कर सकते है।

लेकिन ! आपको बस सीखना है और कुछ टाइम – पास करना चाहते है तो आप मुफ्त में शुरू कर सकते है इसके लिए आप डोमेन नहीं लेंगे फिर भी आपका काम चल जायेगा।

9 Baate Jo Har New Blogger Sochta Hai Ki ? (Blogging Reality)

5〉 क्या मुझे होस्टिंग लेनी चाहिए ?

जी यदि आप डोमेन पर खर्चा कर रहे है तो होस्टिंग भी खरीद लेनी चाहिए। आपका लगभग दो से तीन हज़ार रूपये में दोनों हो जायेगा।

यदि आपका बजट नहीं बन रहा है तो आप ब्लॉगर पर उसकी अपनी होस्टिंग पर डोमेन नेम लेकर काम शुरू कर सकते है यदि डोमेन भी नहीं ले रहे तो ब्लॉगर फ्री डोमेन ब्लागस्पाट के साथ शुरू कर सकते है।

नोट : काफी लोग आपको ये भी बोलेंगे की फलाना वेबसाइट पर जाकर मुफ्त में डोमेन के साथ होस्टिंग ले लो।

इनसे आपको बचना चाहिए क्युकी यह आपका सिर्फ समय बर्बाद करेंगे। क्युकी यह कभी भी काम करना बंद कर सकती है आपके मेहनत पर पानी फिर सकता है तो मुफ्त के जाल से बचे।

6〉 मैं डोमेन और होस्टिंग कहा से खरीदू ?

वाह !

आपने मन बना लिया डोमेन और होस्टिंग खरीदने का।

आपको बहुत सी वेबसाइट मिलेगी।  मैंने Godaddy से मैंने डोमेन buy किया है जो लगभग मुझे एक हजार के अंदर पड़ा  होस्टिंग मैंने Bigrock से buy किया जो मुझे दो हजार की पड़ी, SSL के साथ।

आप यहाँ से try कर सकते है :

  • Hostgator
  • Bluehost
  • A2Hosting

7〉 होस्टिंग और डोमेन में कोई दिक्कत आने पर क्या करूँगा मैं ?

जब कलम चलती है तो गलती होना आम बात है

आप नए है आपको नहीं पता अब क्या करना चाहिए इसमें आपको होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइडर से बात करके अपनी समस्या का हल निकाल सकते है।

अब तो आपको इंडियन कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है जैसे godaddy और बिगरॉक पर।

8〉 मुझे HTML का ज्ञान नहीं अब क्या होगा ?

आपको कोई टेक्नॉलजी का ज्ञान नहीं है

घबराने की कोई बात नहीं इसमें

आप कोडिंग के बिना अपना काम कर सकते है आप वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके वेबसाइट बना सकते है आप केवल ड्रैग ड्राप करके वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है।

यह आपका काफी समय बचाता है।

9〉 बेस्ट प्लेटफार्म कौन सा रहेगा ?

ब्लॉगर या वर्डप्रेस ?

ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफॉर्म जिसमे जिसमे आप अपने मन मुताबिक थीम डिज़ाइन नहीं कर सकते है इसमें आपको customization करने को कम मिलती है।

वही वर्डप्रेस आपको पूरी आज़ादी देता अपने मन मुताबिक थीम को डिज़ाइन करने का जैसे आप चाहे वैसे अपने थीम को बना सकते है और इसमें आपको फुल customization करने को मिलती है

इसमें आपको कुछ प्लगिन्स मिलते है जिससे आपका काम और असान हो जाता है

दोनों ही अच्छे और पॉपुलर प्लेटफार्म है पेड मे आपको ज्यादा सुविधा मिलती है और फ्री प्लेटफार्म में मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है।

[bctt tweet=”Share this information ” username=”a1jaankari”]

10〉 ब्लॉग तैयार होने में कितना समय लगता है ?

यदि आप डोमेन और होस्टिंग ले रहे है तो दोनों को कनेक्ट करने के बाद ही आप अपना ब्लॉग सेटअप करना शुरू कर सकते है जैसे थीम डिज़ाइन करना आदि।

यदि आप मुफ्त में शुरू कर रहे है तो आप सीधा थीम चुन का कुछ सेटिंग करके आप ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते है

यह बहुत ही कम समय में तैयार हो जाता है।

Blog Post Likhne Se Pehle Or Baad Mein Kya-Kya Kare (2021)

11〉 किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाऊ ?

जब आप ब्लॉगिंग में आने के लिए तैयार हो जाते है तो आपका मन में ख्याल आता है की मुझे किस Niche में करना चाहिए।

अधिकतर लोग आपको यह बात बोलेंगे जिस में आपका इंटरस्ट है उसमे काम करिये।

सही बोल रहे है वो

यदि आप फिर किसी दूसरे टॉपिक लिखना शुरू कर देते है जिसमे आपका इंटरस्ट नहीं, तो ऐसे में आप किसी सिमित समय तक ही लिख पाएंगे और बोर हो जायेंगे।

इसके लिए आपको आराम से सोच विचार करके शुरू करना चाहिए। इसके लिए मैंने एक पोस्ट लिखी है जो आपकी हेल्प करेगा अपना niche को सेलेक्ट करने में।

100% First Class Blog Topics In Hindi

12〉 ब्लॉग आर्टिकल कैसे लिखना चाहिए ?

”Content is king” आप यह सुनते होंगे। आपको लिखना आना चाहिए ताकि आप जो भी लिखे उसे पढ़ने वाला आसानी से समझ सके और उसका इस्तेमाल कर सके।

आपको यह बात याद में रख कर अपना आर्टिकल लिखना है की आप एक यूजर है और मैं आर्टिकल पढ़ रहा हू और क्या मुझे सभी कुछ आर्टिकल में समझ आ रहा है ? कही मैं अपने टॉपिक से भटक तो नहीं गया ?

अपने जवाब को ज्यादा घुमाये नहीं !

नहीं तो यूजर को समझने में दिक्कत आ सकती है। ज्यादा रंग-बिरंगे टेक्स्ट का इस्तेमाल ना करे आपको कोई ड्राइंग नहीं करनी आपने बस लिखना है जो यूजर को आसानी से समझ आ जाये।

High Quality Content Kaise Likhe (#7 Awesome Strategies)

13〉 ब्लॉग का SEO कैसे करू ?

यदि आप सर्च इंजन सबसे पहले दिखना चाहते है उसके लिए आपको SEO करना होता है। इसके लिए खास मैंने एक पोस्ट पहले तैयार करके रखी है।

ब्लॉग का SEO करने से सर्च इंजन को हमारे आर्टिकल समझने में असानी होती है  हमे सर्च इंजन के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट ऑप्टिमाइज़ करते है

SEO का Full Form है Search Engine Optimization

99.9% SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe सरल तरीका

14〉 ब्लॉग में इमेज क्यों डालना चाहिए ?

यदि आप आर्टिकल लिखने में मेहनत कर रहे है तो आपको उसके साथ images भी ऐड करनी चाहिए आज के समय में इमेज, चार्ट, स्क्रीनशॉट इत्यादि सभी इस्तेमाल कर रहे है

यह आपके आर्टिकल को जल्दी समझाने का काम करता है यदि आप इन्हे यूज़ में नहीं लाएंगे तो आप ब्लॉगिंग की दौड़ में पीछे रह जायेंगे।

15〉 नया कंटेंट कहा से लाऊ ?

जब आप अपने niche में दस-बीस आर्टिकल लिख देते है तो यह सोचने लगते है की अब क्या लिखे ?

हमारे पास कुछ नया लिखने को कुछ बचता नहीं।

इंटरनेट पर आज लाखो ब्लॉग उनसे हर बार कुछ नया लिखना थोड़ा कठिन सा लगता है। आपको नया कुछ लिखने के लिए Quora जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह आपको आईडिया दे सकते है और आप आराम से उन्हें टारगेट कर सकते है एक बात का ध्यान रखे आर्टिकल लिखने से पहले उस कंटेंट को गूगल में डाल के देखे लोगो ने क्या क्या कैसे लिखा है आपको उनसे अच्छा करना है तभी आप अच्छा रैंक कर सकते है

नहीं तो आप भी उसी भीड़ का हिस्सा बन के रह जायेंगे।

[bctt tweet=”One click to share ” username=”a1jaankari”]

Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare

16〉 कीवर्ड रिसर्च क्या होता है ?

सर्च इंजन में दिखने के लिए जिस कीवर्ड्स का हम इस्तेमाल करते है वह हमारे रिसर्च कीवर्ड होते है

यह वही कीवर्ड होते है जो लोग सर्च इंजन में सर्च करते है जैसे ये ⇓

related-searches.

यदि हम इन कीवर्ड्स पर पोस्ट तैयार करते है उसका ऑन पेज और ऑफ पेज SEO करते है तो हम सर्च इंजन में इन कीवर्ड पर दिखाई दे सकते है। इसके अलावा कुछ फ्री टूल्स का इस्तेमाल करके हम कीवर्ड निकाल सकते है।

Best Free Keyword Research Tools

  • Ubbersuggest
  • Keyword Everywhere
  • Google Keyword Planner

Beginners Low Competition Keywords Kaise Choose Kare – 2021

17〉 कंटेंट परमोट कैसे करू ?

अधिकतर 30% ब्लॉग लिखने और 70% कंटेंट को परमोट करने में लगाते है

इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा सोशल प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बना लेनी चाहिए जैसे फेसबुक, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम ,ट्विटर आदि सभी पे आपने आर्टिकल को पब्लिश करने के बाद उसे शेयर करे।

और Q&A साइट्स पर अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक्स शेयर करे।

टिप : कुछ टाइम बाद पुराने आर्टिकल के को लिंक्स को फिर से शेयर करे यह आपको और ट्रैफिक दिला सकता है।

Page Ranking Signal (2021) Google Page Ranking Algorithm

18〉 मैं अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस कैसे देख सकता हूँ ?

इसके लिए दो टूल है जिसे आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है

  • Google search console
  • Google analytics

यह बहुत ही मज़ेदार है आप एक-एक दिन डाटा देख सकते है की आज आपके साइट क्या-क्या एक्टिविटी हुई।

Google algorithm kya hota hai – (Updated 2021)

19〉 मेरी वेबसाइट मोबाइल और डेस्कटॉप पर चलेगी ?

जी बिल्कुल !

बस आपको इतना ध्यान रखना है की आपकी चुनी गयी थीम रेस्पॉन्सिव हो। यदि नहीं होगी तो वह अलग अलग डिवाइस पर वेबसाइट सही दिखाई नहीं देगी।

इसके लिए आपको वेबसाइट lightweight रखने की जरूरत है। ज्यादा डिज़ाइन करने के चक्कर में ना फँसे।

इसके लिए Mobile Friendly Tool का इस्तेमाल करे और पता लगाए की आपको थीम रेस्पॉन्सिव है या नहीं।

How To Find Your Target Audience For Blogs(New #4 Step Lead)

निष्कर्ष

ब्लॉग को शुरू करने से पहले अक्सर लोगो के मन यह सवाल उठते है। मैंने उन सारे सवालो की जवाब देनी पूरी कोशिश की है

मुझे यकीन है आपको भी अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा

यदि अभी भी कोई सवाल आपके मन में है तो कमेंट करके पूछिए।

अब आप कुछ बोले

आपको अपने सवाल का जवाब मिला ?

क्या आप शुरू करने जा रहे है अब ?

यदि मेरा ये पोस्ट आपको पसंद आया तो अपने यार दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

Spread the love

Leave a Reply