Blogging Community Kaise Banate Hai : Step-By-Step (Entire Guide)

  • Post author:
  • Post last modified:

स्वागत है आपका !

अपने ब्लॉग पर उपयोगकर्ताओं को लाने में यह आपकी मदद कर सकता है हम इस पोस्ट में Blogging Community Kaise Banate Hai पर चर्चा करने वाले हैं पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे यकीनन ! आप यहां से कुछ ले कर जाने वाले हैं 
Hello’ Bloggers 

ब्लॉग के लिए समुदाय का होना क्यों आवश्यक है ? इसका मुझे क्या फायदा है ? क्या आप नहीं चाहते की मेरे आस  – पास के उपयोगकर्ता मुझे और मेरे ब्लॉग को जाने और मेरे कंटेंट का साँझा करे ?

खैर मैं शुरू करता हूँ…

Blogging Community Kya Hai ?

वह जगह, जहाँ किसी एक Specific टॉपिक पर बात करने वाले लोगो का छोटा या बड़ा ग्रुप है, समुदाय में सवाल जवाब चलते रहते है समुदाय के लोग अपने एक्सपीरियंस को शेयर करना पसंद करते है और सीखते है, सिखाते हैं। 

Blog Community Kyu Bnana Chaheye ?

  • एक नई वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक ना आना आम बात है यह लोगों की एक बड़ी समस्या है लोग इसके लिए ना जाने क्या कुछ कर रहे है मैं कह सकता हूं कि एक ब्लॉग समुदाय विजिटर की संख्या को बढ़ा सकता है। 
  • आज के समय में करना आसान है लेकिन बहुत कुछ करना नहीं। क्या आप चाहते हैं करना ? यदि आप सिर्फ गूगल से ट्रैफिक आने की आशा रखते है तो इसमें काफी समय लग सकता है वो भी तब जब आप उपयोगकर्ताओं को एक बेहतर सामग्री देते हैं। 
  • ब्लॉग पर Pageviews अधिक मिलते है। 
  • एक दिन मेरे समुदाय के किसी क्लाइंट ने मेरे ब्लॉग को विजिट किया और वह बोला आपको अपना डिज़ाइन बदलने की आवश्यकता है, आप इससे बेहतर कर सकते है। क्या कोई आपको ऐसे बताता है ?
  • मैं पहले ही कह चुका हूं यहाँ काफी लोग रहते हैं कुछ नए और कुछ बहुत पुराने हो सकते हैं समुदाय में रहकर हम जान सकते हैं कि उपयोगकर्ता हमसे क्या चाहते है ? और वह क्या खोज रहे है ? 
  • अपने ब्लॉग को विश्वसनीय बनाना कठिन नहीं है लेकिन सरल भी नहीं। यह बात इस बात आधारित है कि आप अपने उपयोगकर्ताओं को मूल्य वाली सामग्री देते हैं, ना कि फालतू की। 

अगर आप अधिक मूल्य वाली सामग्री बनाना चाहते है और SEO करना चाहते है तो यह दोनों पढ़े। 

[bctt tweet=”Benefits of blog community” username=”a1jaankari”]

Blogging Community Kaise Banate Hai

Step#1

1) Ek Plan Banaye

अब एक योजना को लेकर चलने का समय आ गया है यदि आप एक बढ़िया समुदाय बना भी लेते हैं जो लोगों से भरा हुआ है तो आप उसमें क्या बाटेंगे ?

क्या आप रोजाना बाटेंगे ? यह हफ्ते में एक दिन ? क्या आप बोनस भी शेयर करेंगे ? आप का टारगेट क्या रहेगा, आपका अगला प्लान क्या है। 

यदि आप जानना चाहते की ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले हमे क्या करना चाहिए तो ये गाइड पढ़े। 

2) Original Rahe Duplicate Nahi

‘Brand build’ करने के लिए अपना ब्रांड लोगों को दिखाना होगा ना कि दूसरों को कॉपी करके अपने ब्लॉग में इंप्लीमेंट करना। 

आपको अपना एक स्टाइल बनाना होता है फिर चाहे वह लिखने का स्टाइल हो यह ब्लॉग का डिज़ाइन। उसे ऐसे तैयार कीजिए जो किसी से मिलता जुलता ना हो वह सिर्फ आपका ही हो। 

3) Users Ko Shamil Kare

अजीब लगता है ना ? लेकिन अब कर लेना चाहिए। ऐसे में अगर कोई नया उपयोगकर्ता पोस्ट पढ़ता है तो वह किसी उपयोगकर्ता का उदाहरण देखता है

है ना ?

ऐसे में आप ऐसे दिखाई पड़ते हैं जो उपयोगकर्ता को महत्व देते हैं आप अपने अपनी प्रशंसा वाले स्क्रीनशॉट और की गयी बातचीत यहाँ बांट सकते हैं। 

Step#2

1) Conversation Kare

कोई हमारे समुदाय को join नहीं करेगा। उनसे बातचीत करने के बहाने ढूंढने में लग जाना चाहिए आप उन्हें पर्सनली मैसेज करके अपनी बातचीत को बढ़ावा दे सकते हैं उनका नाम ? वह कहाँ रहते हैं आदि धीरे-धीरे बात को आगे बढ़ाना चाहिए। 

हाँ, इसमें काफी समय भी लग सकता है। कुछ ब्लॉगर ऐसे भी है जिनका 70% ट्रैफिक  अपनी ब्लॉग कम्युनिटी से आता है। 

2) Push Notification Lgaye

उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए आपके पास क्या बहाना है ? आप कैसे अपने उपयोगकर्ताओं को अपने ब्लॉग से जोड़ते हैं

यदि नहीं जोड़ते हैं तो अब जोड़ने का समय है अपने ब्लॉग वेबसाइट में पुश नोटिफिकेशन लगाएं जिससे आप अधिक मात्रा में लोगों को अपने समुदाय के साथ जोड़ सकते हैं। है ना कितना आसान ?

यदि आप ब्लॉग का यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहते है तो ये पढ़े।

3) Sign Up Forms

उपयोगकर्ताओं को अपनी लिस्ट में इकट्ठा करने के लिए Sign Forms और Newsletter का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरीके से आप यूजर्स को अपनी पोस्ट की लगातार नोटिफिकेशन भेज करके अपनी कंसिस्टेंसी दिखा सकते हैं।

उनकी मदद कर सकते हैं इसका एक फायदा यह भी है कि ईमेल के द्वारा अपनी पोस्ट की परमोट कर सकते हैं यह भी उपयोगकर्ताओं को कवर करने का अच्छा तरीका है। 

धीरे-धीरे यह एक समुदाय बनने के लिए आपके पास ढेर उपयोगकर्ता होते है। 

⌊ कुछ पढ़ने योग्य पोस्ट ⌋

Step#3

1) Socia Media Par Active 

उपयोगकर्ताओं को या नहीं लगना चाहिए कि आप उन्हें सुन नहीं रहे। आप का हाजिर होना जरूरी है नहीं तो उन्हें सब फिजूल लग सकता है 

आप लोगों को अपना कोई एक समय बता सकते हैं जब आप उनकी बात सुनते है, रिप्लाई करते हैं। यदि आपके पास दिन में बिल्कुल भी समय नहीं होता तो यह मुश्किल हो सकता है। 

[bctt tweet=”Share 3 steps of blog community ” username=”a1jaankari”]

2) Events & Meet Up

यदि आप अपने उपयोगकर्ताओं के साथ मेल-मिलाप कर सकते हैं तो यह और भी अच्छी बात है लोग आपको जानेंगे इवेंट वाले अवसर को ना छोड़े।
 
उनसे मिलने का समय और जगह अपने सोशल नेटवर्क पर आप शेयर कीजिये हैं लोकल बिज़नेस के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है।

Crawling & Indexing Issue Kaise Solve Kare-2021 (Step-By-Step) 

3) Comments Krne Ko Kahe

ब्लॉग पर बहुत सारी टिप्पणी आपके पोस्ट की महत्वता को दिखाती है यदि आप की पोस्ट पर एक भी टिप्पणी नहीं है तो समुदाय बनाना शुरू से शुरू करना  होगा।

लेकिन हम वो भी करेंगे क्या आप तैयार है ?

उपयोगकर्ताओं को अंत में अपनी बात छोड़ने को बोले कि वह पोस्ट को पढ़ने के बाद क्या करने वाले है ? क्या उन्हें सही लगता है और उनकी क्या राय है। 

यदि आप सीखना चाहते है ब्लोग्स के लिए एक बेहतर निष्कर्ष कैसे लिखते है यह गाइड आपको सीखा देगा। 

4) Groups Banaye (Quora, Facebook)

हम सब लोग हैं ब्लॉगिंग फील्ड में काम कर रहे हैं सबकी अपनी-अपनी एक समस्या है कौन किस समस्या से गुजर चुका है यह सब नहीं जानते

परंतु मैं अपनी परेशानी को सांझा करना पसंद करता हू ताकि समाधान हो सके इसके लिए मैं अपनी परेशानी को अपने उपयोगकर्ताओं के साथ ग्रुप में शेयर करता हूँ।

एक समय फिर ऐसा आता है जब कोई समस्या से एक दूसरे से टकरा जाती है अब हमारे पास समस्या का हल है, हल करना शुरू कर सकते हैं। 

ग्रुप्स बनाने से पहले आपको अपनी टारगेट ऑडियंस का पता होना चाहिए यदि आप अच्छे से जानते है आपकी ऑडियंस कौन और कहाँ हैं तो आप तैयार है इसके लिए

यदि नहीं तो यह लेख पढ़े और अपनी टारगेट ऑडियंस का पता लगा ले। 

Aaj Sikha Blogging Community Kaise Banate Hai

अब आप पोस्ट के अंत में है यकीनन आप जान गए होंगे कि ब्लॉग के लिए एक समुदाय आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक और grow में काफी हद तक मदद करती है वो भी तक जब आपका ब्लॉग नया है और उस पर कोई नहीं है। 

एक अकेला व्यक्ति एक तरह से सोच सकता है लेकिन वहीं दूसरी ओर बहुत सारे लोगों की राय और मशवरा और बेहतर सामग्री पैदा करती है टीम वर्क जल्दी और कारगर साबित होता है। 

अब आप कुछ बोले आप क्या कहना चाहते हैं इसके बारे में ?

क्या ब्लॉग समुदाय बनाये बिना आप कितना ट्रैफिक लाते है ? आप बिना किसी ब्लॉग कम्युनिटी के अच्छा कर रहे हैं नीचे मुझे कमेंट करना ना भूलें  मैं आपकी राय का इंतजार करूँगा। 

यदि मेरा यह आर्टिकल आपको कुछ सीखा पाया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

और ज्यादा सीखे 

SEO Kyu,Kaha Se, Kaise Kare Or Sikhe(Learn SEO Right Now) Full Guide

Top Hindi & Eng Blogging Youtube Channels (Learn Blogging Fast) 2021

Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare (Quickly)

100% First Class Blog Topics In Hindi (Insane Blogging) 2021

Spread the love

Leave a Reply