100% Amazing Blogging Topics In Hindi (Insane Blogging)

  • Post author:
  • Post last modified:

यदि आप भी एक ब्लॉगर बनने की  इच्छा रखते हो तो एक बिगिनर के सामने एक पहला सवाल यह खड़ा होता है की आखिर वो किस टॉपिक या Niche पर ब्लॉगिंग करे

तो आज इस पोस्ट में, मैं आपको First Class Blog Topics In Hindi  बताने जा रहा हू जो Specially न्यू ब्लॉगर के लिए हैं।

आपको किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करनी है इस बात को हलके में ना लीजिये और जल्दबाज़ी तो बिल्कुल सही नहीं होगी। आपको चाहिए की आप ठंडे दिमाग से काम लीजिये तब आप एक निर्णय लीजिए की किस टॉपिक पर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं

इसमें किसी का मशवरा लेना सही नहीं ,क्युकी भाई ब्लॉगिंग आपने करनी है, काम आपने करना हैं, ना की मशवरा देने वाले ने।मशवरा मैं भी नहीं दूंगा मैं बस आपको आईडिया दूंगा जिससे आपको ब्लॉग टॉपिक को सेलेक्ट करने में आसानी हो जाएगी।

Topic (niche) मतलब क्या होता हैं ?

टॉपिक आपके आर्टिकल की नींव की तरह होता है जिसके ऊपर पूरा आर्टिकल बेस होता हैं उदाहरण के लिए यदि आप गाय के ऊपर निबंध लिख रहे है तो गाय आपका टॉपिक हैं यदि आप SEO के बारे में लिख रहे है तो SEO आपका टॉपिक हैं जो आर्टिकल का की नींव हैं।

〉 ब्लॉग Niche चुनने से पहले क्या करे ?

1.आपको उस टॉपिक पर कितना ज्ञान है – जब आपके पास ज्ञान की कमी होगी तब आप कुछ नया नहीं लिख पाएंगे।

2.आपके पास उस टॉपिक पर कितना एक्सपीरियंस है – ज्ञान और एक्सपीरियंस ये दोनों अलग है यह सोचने की गलती ना करे की आप के ज्ञान है तो एक्सपीरियंस भी है दोनों को अलग अलग परखे। 

3.उस टॉपिक का फ्यूचर क्या है – क्या वह भविष्य में खोजा और पढ़ा जायेगा ?उदाहरण के लिए AI Technology आगे आने वाले समय बहुत अहम भूमिका निभाएगी। 
 

〉 Niche के दो प्रकार है :

Micro Niche – जो किसी एक टॉपिक के ऊपर ही लिखा जाता है जैसे Redmi फ़ोन के ऊपर। 

Sub Niche – जो सभी टॉपिक्स पर लिखा जाता है जैसे Apple, Lava, Poco, Realme, Samsung के फ़ोन।  

मैंने उदाहरण फ़ोन के ऊपर दिया आपकी कोई भी niche हो सकती है और उसकी माइक्रो niche भी होती है। 

Best Blog Topics In Hindi Kaise Chune 

आपको Niche को चुनते समय एक बात को ध्यान में रखना हैं की जिस भी टॉपिक को सेलेक्ट कर रहे हो ब्लॉगिंग के लिए उस पर लोगो का क्या इफ़ेक्ट है

मतलब लोग वह चीज़ को सर्च करते भी है या नहीं और फ्यूचर में इसका क्या डिमांड हैं ( बढ़ेगा या घटेगा )

इसके साथ किसी भी टॉपिक को सेलेक्ट करने से पहले आपको खुद को भी पहचानना होगा की आखिर आपको लाइफ में कौन से काम करना ज्यादा पसंद है

जिसे आप खुशी खुशी बिना कोई समय सीमा के करना अच्छा लगता हैं। इसमें आपकी Hobbies भी शामिल हो सकती है।

यदि आपको अपने इंटरस्ट को समझने में दिक्कत आ रही है की कैसे मैं अपने इंटरस्ट को पहचानू ? तो मैं आपकी मदद करता हू जिससे आपको आईडिया हो जायेगा ये चीज़े मुझे करना ज्यादा पंसद है।

पहले तो आपको जिसमे इंटरस्ट है कुछ वो टॉपिक को उठा लेते है मान लीजिये आपको इन पाँच चीज़ो इंटरस्ट हैं :

  • Music
  • Sports
  • Traveling
  • Gaming
  • Fashion

अब आप कहोगे मुझे तो सब ये सब पसंद है अब मैं किस पर ब्लॉगिंग करू ?

एक बिगिनर के लिए मल्टी Niche (टॉपिक) पर काम नहीं करना चाहिए क्युकी इससे सर्च इंजन (गूगल) को आपके ब्लॉग को समझने में परेशानी होगी की आप किस पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं।

इसलिए आप शुरू में एक टॉपिक पर काम करे फिर बाद में जब आपका ब्लॉग पुराना हो जाये अच्छे खासे विजिटर आने लगे तब आप मल्टी Niche में आ सकते है।

हमने Example के लिए म्यूजिक को छह स्कोर दिया है स्पॉट्स को पाँच,  ट्रेवलिंग को सात उसके बाद गेमिंग को आठ और फैशन को भी सात। अब सबसे ज्यादा स्कोर हमने फाइंड किया गेमिंग में जो की 10 में से आठ

अब देखा जाये गेमिंग पर आपका ज्यादा इंटरस्ट है इसलिए ज्यादा स्कोर दिया है। इस तरह आप स्कोर देकर अपने इंटरस्ट को पहचान सकते हैं की एक्चुअल में आपका किसमे ज्यादा इंटरस्ट है।

बस फिर जैसे ही आप अपना Niche फाइंड कर लेते हैं फिर आप काम करना शुरू कीजिये।

अब मैं आपको कुछ ब्लॉग टॉपिक्स दे रहा हू जिसमे अगर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है जिसमे आपको लगता में इस पर मैं लगातार काम कर सकता हू। तो आप मेरे दिए गए Niche पर काम करना शुरू कर सकते है।

जितने भी मैं ब्लॉग टॉपिक्स दे रहा हू मैंने रिसर्च करके निकाले है जिसका सर्च वॉल्यूम अच्छा हैं CPC (cost per click) भी अच्छा खासा मिलेगा और कीवर्ड डिफकल्टी भी एवरेज है।

मैं आपको हर पोस्ट में कहता हू ब्लॉगिंग में पेशंस रखना जरूरी हैं। फल की चिंता ना करो पहले काम पर ध्यान दो।

एक सलाह : CPC के पीछे मत भागिए पहले ट्रैफिक Generate करने के बारे में सोचे।

First Class Blog Topics In Hindi

#1. Study Tips

स्टडी एक टॉपिक है जो सालो साल चलता है हर एक स्टूडेंट इंटेलीजेंट होना चाहता है जिससे वो स्टडी में सबसे आगे रहे।

इसके लिए हर एक स्टूडेंट या कॉलेज का स्टूडेंट हो वह अपने आप को पढाई में बेहतर बनने के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स ढूंढ़ते रहते हैं।

आप अपने स्टडी ब्लॉग पर इन टिप्स एंड ट्रिक्क्स का को बता सकते है इसके क्या बेनिफिट है वो बता सकते हैं।

  • पढ़ाई पर फोकस कैसे करे।
  • लर्निंग एबिलिटी कैसे बढ़ाये।
  • सुबह पढ़ने के फायदे आदि।

आप अपने स्कूल लाइफ और कॉलेज लाइफ के एक्सपीरियंस को भी शेयर कर सकते है  जिससे आपके क्लाइंट्स आप पर विशवास करेंगे। और जब लोग आप आप भरोसा करने लगते है तो वह आपके ब्लॉग को फॉलो भी करेंगे।

इसके लिए आप अपनी एक टारगेट ऑडियंस को ढूंढ निकाले और उन्हें अपना टारगेट बनाये। 

Digitalstudyhindi.com एक ब्लॉग हैं जिसपर स्टडी टिप्स शेयर किये जाते हैं।


#2. Decoration

सजावट जैसे सभी पसंद करते है वैसे ही आप अपने घर को कैसे डेकोरेट करते हैं इसके टिप्स आप अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं

खास करके जब फेस्टिवल हो जैसे दिवाली या किसी अवसर पर शादी वगैरा में लोग डेकोरेशन करने के टिप्स ढूंढते हैं।

तो मेरा कहना हैं की डेकोरेशन एक अच्छा टॉपिक है ब्लॉगिंग के लिए। और अच्छा खासा सर्च वॉल्यूम हैं

यदि हम रेगुलर काम करते है SEO करते है तो सफल हो सकते है। यदि आप SEO में कोई गलती करते तो उसे ठीक करने के लिए हमारा SEO Mistakes Checklist वाला पोस्ट पढ़े। 

Hindi.boldsky.com पर डेकोरेशन से जुड़े आर्टिकल आप देख सकते हैं।


#3. Prepare For Interview

ब्लॉगिंग के लिए इंटरव्यू एक अच्छा Niche साबित हो सकता है हर वो व्यक्ति जो जॉब पर जाने से पहले इंटरव्यू के लिए अपने आप को तैयार करता है जिससे की वो इंटरव्यू में पास हो जाये।

आप अपने ब्लॉग पर इंटरव्यू के लिए अपने आप को कैसे तैयार करे, इंटरव्यू ब्लॉगिंग में इन बातो का ज़िक्र कर सकते हैं।

  • जॉब क्यों करना चाहते है बताये
  • बात करने का तरीका बता सकते है
  • बॉडी लैंग्वेज कैसे रखनी हैं
  • आपका वर्क एक्सपीरियंस क्या है आदि।

Aapkisaflta.com एक ऐसा ही ब्लॉग है जो इंटरव्यू Niche पर भी ब्लॉगिंग करती हैं।


#4. Health

अगर आप कोई भी काम करते हो तो उस काम सफलता प्राप्त करने के लिए आपकी हेल्थ का सही होना जरूरी है क्युकी ब्रो जब आपका दिमाग ही सही से काम नहीं करेगा तो काम नहीं कर पाएंगे। 

ऐसे में आपको हेल्थ को कैसे मेन्टेन रखना है आप लोगो को इस पर सुझाव दे सकते हैं। जैसे अभी गर्मी आ चुकी है आप लोगो को बताये कौन सी सब्जिया ,फल, जूस, आदि खाना हेल्थी है।

  • हेल्थी फल और सब्जिया के बारे में
  • लिक्वीड चीज़ो पर सुझाव दे सकते है
  • एक्सरसाइज करना बता सकते है
  • अवॉइड करने वाली चीज़ो को बताये आदि।

Healthhindi.in एक वेबसाइट हैं जो हेल्थ पर ब्लॉगिंग करती हैं।


#5. Traveling

आजकल ट्रेवलिंग करना लगभग सभी पसंद करते हैं 

यदि आप इस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना शुरू करते है तो आपको कंटेंट को फाइंड करने में काफी काम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्युकी आप इसमें अपने ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस को  शेयर कर सकते हैं जैसे

  • मैं कहा घूमने गया था
  • मैंने टिकट कैसे बुक की
  • किस होटल में मैने स्टे किया 
  • वहाँ के फ़ूड प्राइस क्या चल रहा है आदि। 

और भी छोटी बड़ी बाते ऐड करने आप अपने आर्टिकल को काफी इंटरस्टिंग बना सकते है

Hindi.holidayrider.com एक ट्रेवलिंग ब्लॉग हैं जो खास ट्रेवल पर ब्लॉगिंग करते हैं।

[bctt tweet=”Stories Niche ” username=”a1jaankari”]

#6. Stories

stories-search-volume

स्टोरीज पढ़ना किसे नहीं पंसद फिर चाहे वो बच्चा है या कोई बड़ा।

आप चाहे तो English या हिंदी स्टोरीज पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं दोनों ही लैंग्वेज में आप अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं।

कहानियाँ लिख कर आप लोगो के बीच अपने फेमस हो सकते है।

खास करके बच्चो को स्टोरीज की लोड पड़ती रहती है वे कहानियाँ पढ़ना पसंद करते है और पंसद आने पर अपने दोस्तों के शेयर भी करते हैं।

कहानियाँ लिखने पढ़ने और सुनने में काफी इंटरस्टिंग सा हैं यदि आप इस पर ब्लॉगिंग करेंगे तो यकीन मानिये बोर नहीं होंगे। तो ब्लॉगिंग के लिए एक स्टोरी Niche कमाल का टॉपिक हैं।

Momjunction.com एक वेबसाइट है जो हिंदी कहानियाँ पर ब्लॉगिंग करती हैं।

वैसे मै सभी ब्लॉग टॉपिक्स बताने लगा तो आप पढ़ते पढ़ते थक जायेंगे और मैं लिखते लिखते। टॉपिक्स बहुत है ब्लॉगिंग शरू करने के लिए Decide आपको करना है किस टॉपिक में आप अपना 100% दे सकते है।

〈 पढ़ने योग्य कुछ पोस्ट 〉

Content Readability Kaise Improve Kare (10 Tactics) Kumar G SEO Wale

[Complete Pattern] Blog Ka User Experience Kaise Improve Kare

Blog Post Likhne Se Pehle Or Baad Mein Kya-Kya Kare (2022)

10 Ways Search Engine Visibility Kaise Badhaye (Kumar G SEO Wale)

8 SEO Content Writing Strategy (Kumar G SEO Wale)

Blog Topics List In Hindi For Students

  • College Life.
  • Study Tips
  • eLearning
  • College Life Hacks
  • Personal Development
  • College Experience
  • Online Earning Tips.
  • College Essay Tips

Blog Topics In Hindi For Digital Marketing

  • Affiliate Marketing
  • Blogging
  • Social Media Marketing
  • Email Marketing

〉 Selected Blogging Niche List In Hindi

  • Lifestyle
  • Life Hacks
  • News
  • Quotes
  • Business & Finance
  • Entertainment
  • Food
  • Technology
  • Science
  • Product Reviews
  •  Fitness
  • Personal Development
  • Relationship
  • Shayari
  • Slugs
  • Thoughts
  • Names
  • Cooking
  • Motivation
  • Lifestyle
  • Jokes
  • Photography
  • Blogging 
  • History
  • Biography
  • Cartoon
  • Website Designing
  • Love
  • Lifehacks
  • Government Guidelines
  • News
  • Training & Course
  • Coupons Website
  • Job Alert
  • Pranks
  • Drawing & Art
  • Mobile Accessories
  • Agriculture
  • Self Defense
  • Self Improvement
  • Tutorials
  • Politics
  • Finance
  • Writing
  • Beauty
  • Recipes
  • Crafts
  • Psychology
  • Yoga
  • Cryptocurrency

[bctt tweet=”Blog Niche List” username=”a1jaankari”]

〉 FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

◊ रैंकिंग के लिए सबसे आसान टॉपिक कौन सा हैं ?

उत्तर: कंटिन्यू काम करने पर रिजल्ट देखने को मिलेगा और आर्टिकल में CHANGES करते रहे।

〉 Conclusion 

मुझे लगता हैं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जो हैं First Class Blog Topics In Hindi उसके बाद आप अपने ब्लॉग़ के लिए अपना एक टॉपिक को चुन लेंगे।

इस पोस्ट लिखने का यह उदेश्य हैं की यदि आप ब्लॉगिंग की फील्ड में कदम रख रहे हैं तो अपना Niche को पूरी सूझ-बूझ से सेलेक्ट करे।

आपके लिए कुछ और भी है यदि आप अपने ब्लोग्स के लिए एक बेहतर Conclusion लिखना चाहते है हमारा यह लेख पढ़े। 

यदि आप मेरी दी गयी जानकारी से संतुष्ट हुए हैं तो इस पोस्ट को अपने यार दोस्त, रिश्तेदारों और आस पड़ोस में शेयर कीजिये इससे होगा क्या आप जैसे ब्लॉगिंग की फील्ड में काम करने वालो की हेल्प हो जाती हैं

और इस ब्लॉग का उदेश्य यही हैं लोगो की उनके काम में सहायता करना। 

Home Route

Spread the love

Leave a Reply