17+ Best Selected Hindi Blogs – 2022 (Awesome Skills)

  • Post author:
  • Post last modified:

क्या आपको भी ब्लॉग पढ़ना पसंद है ? जाहिर है पसंद है तभी आप यहां पर हैं खैर मुझे तो बहुत पसंद है ब्लॉग पढ़ना। मैं आज उन ब्लॉगर को सामने लेकर आया हूं

जिन्होंने ब्लॉगिंग की दुनिया में महारत हासिल की और आज अच्छे स्टेज पर काम कर रहे हैं यह जाने-माने हिंदी ब्लॉग्स है और इनको पढ़ने में अलग ही मजा है।

17+ Best Hindi Blogs In India

#1. Hindiblogger.com
Founder – Rahul Yadav
Blog Topics – Online Earning, Internet, Education, Tech Etc.
Other Websites – Rasbhari, Rahul Digital, Blogging Ideas.

यह एक ऐसा ब्लॉग है जिसने अपने लिखने के ढंग से लोगों का दिल जीत लिया और आज काफी ऊँचे मुकाम पर है। यह भारत के Best Hindi Blogs में से एक है। इनके सभी ब्लॉग रोचक हैं राहुल जी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि यह ब्लॉग काफी समय पहले ही बनाया जा चुका था

लेकिन इस पर काम करना 2021 से शुरू किया गया, जो 2021 से लेकर अब तक इसने का काफी हद तक सफलता हासिल कर ली है यह एक प्रेरणा की मिसाल है “राहुल जी” ने यह साबित कर दिया कि अगर आप सीखने का हुनर रखते हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते है।

इनके ब्लॉग पर एजुकेशन,टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित और कई विषय पर ब्लॉग पब्लिश किये जाते है जिसे पढ़ने की मैं सलाह देता हूं।

#2. Techshole.com

Founder – Ranjeet Singh
Blog Topics – Computer, Internet, Business, Blogging Etc.
रनजीत जी ने इस ब्लॉग को 2019 में शुरू किया जिस पर वह इंटरनेट, ऑनलाइन पैसे कमाने, बिज़नेस के बारे में जानकारी शेयर करते है। वह हर दिन इस पर कुछ नई जानकरी डालते है।

जो लोग कुछ नया सीखना चाहते है या कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते है उनके लिए यह एक अच्छा ब्लॉग साबित हो सकता है। इस ब्लॉग का उदेश्य लोगो को सही जानकारी हिंदी भाषा में देना है।

#3. Rasbhari.com

Founder – Pinky Yadav
Blog Topics – Online Money, SEO, Education, Blogging Etc.
Other Websites – Rankexcel, Techglobal360

इस ब्लॉग पर सभी प्रकार की जानकारी शेयर की जाती है। फिर चाहे आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो, SEO सीखना चाहते हो या ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते हो। इस ब्लॉग पर सारा कंटेंट मौजूद है, आप जब चाहे सीखना शुरू कर सकते है।

इस ब्लॉग का उदेश्य है की सभी ग्राहकों और उपयोगकर्ताओ को हमेशा सही जानकारी दी जाए।

#4. HindiMe.net

Founder – Chandan Parsad
Blog Topics – SEO, Blogging, Online Money, Education, Tech Etc.

दूसरे स्थान पर ये ब्लॉग जो टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, कंप्यूटर, बायोग्राफी आदि सभी तरह के ब्लॉग जारी किए जाते हैं “चंदन प्रसाद” जी ने बहुत ही मेहनत और लगन से अपने ब्लॉग पर काम किया और लाखों लोगों का दिल जीता।

इनका उद्देश्य है कि लोगों को हिंदी में सही और सटीक जानकारी मिले। चंदन जी Multi Niche पर काम करते हैं और सभी तरह के ब्लॉग पब्लिश करते हैं ब्लॉग के लिए SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखे, इमेज ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते है, गूगल के रैंकिंग फैक्टर्स क्या है आदि।

#5. Supportmeindia.com

Founder – Jumedeen Khan
Blog Topics – SEO, Blogging, Make Money, Education, Tech Etc

स्पोर्ट मी इंडिया ” एक ऐसा हिंदी ब्लॉग, जिसमें बताते है इंटरनेट से पैसा कैसे कमाया जा सकता है जुम्मे दिन खान जी ने अपने अर्निंग प्रूफ भी इस ब्लॉग में शेयर किए हैं जिनसे लोगों को मोटिवेशन मिलती जिससे उन्हें सफलता हासिल करने मदद मिलती हैं

उनको सलाम है जो लोगों को वह आगे बढ़ने में सहायता करते हैं इस पर भी सभी तरह की ब्लॉग डालते है जो ब्लॉगिंग फील्ड में आपकी काफी मदद मिलेगी उदाहरण के लिए – गूगल एल्गोरिथ्म क्या होते है, क्वालिटी आर्टिकल कैसे लिखते है आदि।

#6. Techyukti.com

Founder – Satish Kushwaha
Blog Topics -Blogging SEO, Digital marketing, social media marketing

यह एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है जिससे हमें भर भर के मोटिवेशन मिलती है सतीश जी अपने ब्लॉग पर काफी सालों से काम कर रहे हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं उनकी मेहनत एक मिसाल है

उन्होंने कैसे अपना ब्लॉग टैक्युक्ति शुरू किया, कैसे उन्हें सफलता मिली और सबसे बड़ी बात की आप भी कैसे वह सफलता पा सकते है वह हमे बताते है

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल सतीश के वीडियोस में बताया है यदि आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इनके ब्लॉग को जरूर विजिट कीजिए।

#7. Deepawali.co.in

Founder – Pavan Agrawal
Blog Topics – Online Income, Biography, Blogging, SEO, Digital marketing,Yojhna Etc.

आप यहां तक आए हैं तो मुझे यकीन है आप पवन अग्रवाल जी को तो जानते ही होंगे क्योंकि यह हिंदी ब्लॉग के टॉप टेन में आता हैं। यह ब्लॉग 2013 में शुरू किया गया। पवन जी अपनी पत्नी अंकिता के साथ काम करते हैं

और आज बहुत समय बाद वह पूरी टीम के साथ काम करते हैं और लोगों बहुत कुछ सिखाते है उनका एक यूट्यूब चैनल है जहाँ वह जानकारी शेयर करते हैं आप भी कोई स्टार्ट उप करना चाहते हैं तो उन्हें जरूर फॉलो करें।

#8. Shoutmehindi.com

Founder – Harsh Agrawal
Blog Topics -Finanace , CryptoCurrency, Blogging SEO, Digital marketing,online business

ब्लॉगिंग में अपना करियर कैसे बनाते हैं यह हमे इस ब्लॉग ने सिखाया। कैसे हर्ष अग्रवाल ने ब्लॉगिंग से अपना जीवन बदल लिया और बड़ी सफलता हासिल की। वह ब्लॉगिंग के लिए बड़ी प्रेरणा बन चुके हैं सबसे बड़ी बात की हर्ष जी इंडिया के टॉप ब्लॉगर लिस्ट में आते है।

वह अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, बिटकॉइन, सोशल मीडिया मार्केटिंग से संबंधित ब्लॉग पब्लिश करते हैं जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है यदि आप भी अपना ब्लॉगिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपको काफी पसंद आने वाला है।

#9. Allhindimehelp.com

Founder – Amit Kumar
Blog Topics -Blogging, SEO, Digital marketing, Online Earning Etc.

अमित कुमार Allhindimehelp ब्लॉग के फाउंडर है जो लगभग 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहे हैं यह बहुत ही बड़ी बात है उन्होंने बहुत सफलता प्राप्त कर ली है वह भी एक मिसाल है यदि आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं

ऑनलाइन एअर्निंग करना चाहते हैं उनके ब्लॉग पर स्टेप बाय स्टेप ब्लॉग पोस्ट है आप उन्हें पढ़ कर, सीख कर अपना ऑनलाइन बिजनेस बिल्ड कर सकते हैं अमित जी अपने एअर्निंग प्रूफ सोशल मीडिया पर लोगो के साथ शेयर करते रहते है

जिनसे काफी लोग ब्लॉगिंग करने में उत्सुक हो जाते है।

जो व्यक्ति शुरू से करने की क्षमता रखता है उसे कोई हरा नहीं सकता।

#10. Inhindihelp.com

Founder – Aman Singh
Blog Topics – Money Making, SEO, WordPress tutorial Etc.

अगर आप एक वर्डप्रेस ब्लॉगर है वर्डप्रेस को Advanced level तक सीखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए है। वर्डप्रेस के बेहतरीन टिप्स को पढ़ना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए बिल्कुल शानदार है यह वर्डप्रेस ट्यूटोरियल के लिए खास है

अमन सिंह जी का मुख्य उद्देश्य वर्डप्रेस को चलाना सिखाना है। उसके साथ ऑन साइट SEO और ऑफ साइट SEO भी गाइड करते है, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके शेयर करते है। इस ब्लॉग पर काफी सारा कंटेंट मौजूद है।

#11. Tryootech.com

Founder – Amit Mishra
Blog Topics – SEO, Digital marketing, Social Media Marketing, Blogging Etc.

अमित मिश्रा जी का कहना है वह खुद के मालिक बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने खुद का कुछ करने का सोचा जिसमे ब्लॉगिंग उनमे से एक है।

उनके पहले दो ब्लॉग असफल रहे फिर भी वह निराश नहीं हुए और तीसरे ब्लॉग जो यह है उसमे उन्होंने सफलता हासिल कर ली। अब वह खुद के मालिक है जो बोला था उन्होंने उसे कर भी दिखाया।

अमित जी अपने ब्लॉग पर इंटरनेट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग आदि सिखाते है और अपना एक्सपीरियंस शेयर करते है।

#12. Wtechni.com

Founder – Wasim Akram
Blog Topics – Gaming, Education, Tech, Job, Wheather Etc.

एक ऐसा हिंदी ब्लॉग जो जिस पर डेली हिंदी पोस्ट पब्लिश की जाती है इनके ब्लॉग की consistency कमाल की है यह रोजाना एक पोस्ट पब्लिश करते है यह गेमिंग पर भी पोस्ट डालते है जो गेमिंग लवर है वह उनके ब्लॉग को विजिट कर सकते है।

वसीम अकरम जो 3 साल से यह ब्लॉग चला रहे है। क्युकी यह एक हिंदी ब्लॉग तो इनका उदेश्य है इंटरनेट पर जो कुछ नया आ रहा है वह आपको हिंदी में समझाना है।

फिर चाहे वह टेक्नोलॉजी से जुड़ा हो, या सरकारी नौकरी आदि से। इनके ब्लॉग पर आपको मौसम के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

#13. Newsmeto.com

Founder – HP Jinjholiya
Blog Topics -Apps Review, Blogging, SEO, Digital marketing Etc.

यह एकमात्र ऐसा ब्लॉग है जिसने मुझे भी ब्लॉगिंग करना सिखाया। मुझे इनका ब्लॉग पढ़ना बेहद पसंद है और मैं अभी भी पढ़ता हूं यह अपने ब्लॉग पर क्वॉलिटी आर्टिकल पब्लिश करते हैं जिन्हें पढ़कर आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

इस ब्लॉग का उद्देश्य है इंटरनेट के बारे में सभी प्रकार को जानकारी हिंदी में देना है वो भी सबसे पहले। यह उन लोगो को अपडेट रखना चाहते है जो इंटरनेट में बहुत रूचि रखते है।

#14. Hindimehelp.com

Founder – Rohit Mewada
Blog Topics -Technology, Blogging, SEO, Social Networking Etc.

रोहित मेवाड़ा जी ने इस ब्लॉग को 2015 में शुरू किया था यानी कि आज से 6 साल पहले इन 6 सालों में उन्होंने बहुत मेहनत की और सफलता हासिल की। वह अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट आदि के बारे में जानकारी शेयर करते हैं

उनका कहना था कि किसी की नौकरी करने से अच्छा मैं खुद का कोई काम शुरू करो, फिर उन्होंने ब्लॉगिंग को करिअर बना लिया। लोगों की मदद करना उनका पेशा है।

#15. Bloggingcourseinhindi.com

Founder – Megha Mourya
Blog Topics -Blogging, SEO, Digital marketing, Online business.

जैसे वेबसाइट के नाम से ही पता लग रहा है कि यह ब्लॉग ब्लॉगिंग पर है यह ब्लॉग उस व्यक्ति के लिए बिल्कुल सही है जो शुरू से शुरू करना चाहते हैं जो नहीं समझ पाते कि हम कैसे शुरू करें, हमें क्या करना होगा मेघा जी ने अपने ब्लॉग पर स्टेप बाय स्टेप ब्लॉगिंग को सिखाया है।

जैसे होस्टिंग कैसे लें, डोमेन कैसे खरीदें, वेबसाइट डिजाइन कैसे करें आदि।

#16. Hindisoch.com

Founder –  Pawan Kumar
Blog Topics – Biography, Hindi shayari, Stories Etc.

इस ब्लॉग का उद्देश्य अपनी मातृभाषा हिंदी में कंटेंट प्रोवाइड करना है यह ब्लॉग उन भाइयों को बहुत पसंद आएगा जो कहानियां पढ़ने में रुचि रखते हैं पवन जी इस ब्लॉग पर काफी समय से काम कर रहे हैं लाखों में लोग इनके ब्लॉग को पसंद करते हैं।

#17. Blog4hindi.com

Founder –  Kunjbihari
Blog Topics – Internet, Status, Biography, Full form.
इस ब्लॉग को 2019 को शुरू किया गया। ऐसे लोग हमें प्रेरित करते हैं अपना खुद का काम करने की जिसमे हम खुद के मालिक होते है। कुंज जी अपने ब्लॉग पर इंटरनेट के बारे लिखते है और महान लोगो का जीवन परिचय के बारे में बताते है

जिससे हमे कही न कही कुछ नया पढ़ने को मिलता है।

#18. Deepblogging.com

Founder – Sandeep
Blog Topics – Online income, Blogging, SEO, Digital marketing Etc

संदीप जी काफी टाइम से अपना ब्लॉग चला रहे हैं वह अपने ब्लॉग पर बहुत कुछ सीखा रहे हैं यदि आप इनका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पढ़ना चाहिए। ऑनलाइन पैसे कमाना, वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना, SEO optimization करना और भी बहुत कुछ।

वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं अभी हाल ही मैंने उसके मैंने उनके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखी है और मुझे इस बात की ख़ुशी है।

उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा मैंने उन ब्लॉगर की लिस्ट रखी जो फेमस है और खुद के मालिक है अपनी मर्जी के मुताबिक काम करते हैं यदि आप ही ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इनसे सीख सकते हैं।

Spread the love

This Post Has One Comment

  1. Hello
    This is a very well written article. I will be sure
    to bookmark it and return to read more of your useful information. Thanks for the post.
    I’ll definitely comeback.

Leave a Reply