Best 6+ Crypto Exchange To Buy Metaverse Coins

  • Post author:
  • Post last modified:

Cryptocurrency मार्केट की ग्रोथ ईतनी तेजी से हो रही है, जितना कि शायद ही किसी ने सोचा हो। आज बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा निवेशक क्रिप्टो करेंसी का हिस्सा बनना चाहता है।

अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे सुपरस्टार ने भी क्रिप्टोकरंसी में अपना काफी पैसा लगा रखा है। हर कोई crypto currency का हिस्सा बनना चाहता है। हर कोई चाहता है कि उसका कुछ पैसा क्रिप्टोकरंसी में लगा हो।

कॉइन मार्केट कैप पर 17,500+ क्रिप्टोकरेंसीज लिस्ट है। इनमें से कुछ ही क्रिप्टो करेंसी ऐसी हैं जिनमें निवेश किया जा सकता है और ज्यादातर निवेश के लायक नहीं है।

बहुत सारी जांच पड़ताल और मशक्कत के बाद जैसे ही हम यह तय करते हैं कि हमें कौन सी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना है उसके बाद ही दूसरा सवाल यह उठता है कि हम किस क्रिप्टो एक्सचेंज का इस्तेमाल करें ?

पहले अच्छे से जान ले की…

सही exchange चुन्ना इसलिए जरूरी है क्योंकि पिछले कुछ ही समय में कई ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज शुरू किए गए थे जो लंबे समय तक टिक नहीं पाए।

इन एक्सचेंज मैं लोगों ने अपने पैसे डिपाजिट किए और जब उनको अपने पैसे निकालने थे, तब इनमें कई तरह की दिक्कतें सामने आने लगी कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपने पैसे निकालने में नाकामयाब हुए अपने काफी पैसे डूबा बैठे।

आज हम कुछ ऐसे एक्सचेंज की बात करेंगे जिन पर विश्वास किया जा सकता है और उन में पाई जाने वाली कई तरह के क्रिप्टोकरंसी में निवेश किया जा सकता है

यदि आप सोचते है किस क्रिप्टो में निवेश करे, तो लगता है की आपने हमारी पहली कोई पोस्ट पढ़ी ही नहीं है। कोई बात नहीं ! आप यहाँ से देखना शुरू कर सकते है..

Top 8 NFTs Crypto Coins List In India (NFT Tokens)

Top 10 Metaverse Crypto Coins List In India

Top 10 Defi Crypto Coins List In India (Decentralized Finance)

नहीं तो आगे बढ़ते है..

यह मुख्य तौर पर दो तरह के होंगे जैसे कि Indian exchange और Global Exchange.

Best Indian Crypto Exchange List

  • Wazirx
  • Coinswitch
  • CoinDCX
  • Zebpay

#1. Wazirx

भारत में ज्यादातर लोग क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए wazirx एक्सचेंज का इस्तेमाल करते हैं इसके प्ले स्टोर पर 5 मिलियन प्लस डाउनलोड हैं।

अगर आप पहली बार क्रिप्टोकरंसी खरीद रहे हैं तो यह ऐप आपके लिए सही साबित होगी। कुछ ही स्टेप्स को पूरा करके आप kyc के जरिए इस एक्सचेंज को चला सकते हैं और अपनी पहली क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं।

Deposite कैसे करे ?

इस एक्सचेंज में पैसे डिपाजिट करने के दो रास्ते हैं पहला नेट बैंकिंग और दूसरा रास्ता mobikwik ऐप का इस्तेमाल करके इसमें पैसे डिपाजिट कर सकते हैं .p2p की सुविधा बीच में उपस्थित है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने किसी रिश्तेदारी मित्र के साथ क्रिप्टो करेंसी का लेन देन कर सकते हैं।

Withdraw कैसे करे ?

kyc के जरिए जिस बैंक अकाउंट को आपने इस एक्सचेंज के साथ लिंक किया होगा उसी बैंक अकाउंट में आपके पैसे withdraw हो जाएंगे

#2. Coinswitch Kuber

नए निवेशकों के लिए यह सिंपल इंटरफ़ेस वाला एक्सचेंज Coinswitch आपके लिए बिल्कुल सही होगा, इसमें आप ₹100 से शुरू कर सकते हैं। ₹100 डिपाजिट कर के आप अपना पहला बिटकॉइन खरीद सकते हैं।

भारत में 1 मिलियन से ज्यादा लोग इस एक्सचेंज का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ ही आसान स्टेप्स को पूरा करके आप इसमें kyc कर सकते हैं और अपनी क्रिप्टो जर्नी शुरू कर सकते हैं।

इस एक्सचेंज का इंटरफेस बहुत ही smooth रखा गया है ताकि नए लोगों को इसे चलाने में ज्यादा दिक्कत ना हो। पता लगाया गया है कि इस एक्सचेंज के कुछ हिडेन चार्जेस भी हैं जो दो से तीन पर्सेंट तक हो सकते हैं।

#3. CoinDCX

CoinDCX भी काफी प्रचलित ऐप है भारत में 1 मिलियन से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं इसमें kyc करना बहुत आसान है कुछ ही स्टेप्स में kyc पूरा करके इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है

Enterpeneur पुष्कर ठाकुर भी इस एक्सचेंज को permote करते है यह app Bitgo security पर चलती है। इसमें मेकर और टेकर fee 0.01%है। जो कि अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज के मुकाबले काफी कम है।

#4. Zebpay

भारत मैं Zebpay का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं परंतु अन्य एक्सचेंज के मुकाबले Zebpay का इस्तेमाल कम किया जाता है अगर आप अभी नए हैं और पहली बार क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रहे हैं

तो यह exchange आपके लिए महंगा साबित हो सकता है इस एक्सचेंज की फीस प्रतिमाह 0.0001BTC है जो अन्य एक्सचेंज के मुकाबले काफी ज्यादा है। Zebpay की एक अलग मेकर (0.15%) और टेकर (0.25%) फीस है।

Zebpay exchange मैं अभी बहुत से सुधार किए जा रहे हैं और माना जा रहा है कि आने वाले टाइम में Zebpay की फीस में काफी कम देखने को मिलेगी और नए लोगों के लिए से आसान बनाने के बारे में भी सोचा जा रहा है .

About Global Crypto Exchange

कुछ एक्सचेंज ऐसे होते हैं जिन्हें आप कहीं पर भी किसी भी देश में चला सकते हैं और इन एक्सचेंज को ग्लोबल एक्सचेंज कहते हैं इन एक्सचेंज का यूज करने के लिए आपको अपनी करेंसी को डॉलर में कन्वर्ट करना होता है और USDT के जरिए आप कई तरह के क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं .

Global Exchange मैं आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप Intraday trade, swim trade आदि कर सकते हैं .

यह एक्सचेंज उन लोगों के लिए हैं जो एडवांस लेवल पर ट्रेडिंग करना चाहते हैं जो पहले से ही क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानते हैं और निवेश कर चुके हैं इन एक्सचेंज में आपको कई तरह के नए-नए ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि.

  • Future trading
  • staking
  • loan option
  • Card

Best Global Crypto Exchange List

  • Binance
  • Huobi global

#1. Binance

Binance exchange दुनिया भर में पहले नंबर पर आता है ज्यादातर लोग इसी एक्सचेंज का इस्तेमाल करते हैं इसमें आपको बहुत से ऑप्शन मिलते हैं और क्रिप्टोकरंसी की बात करें तो सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरंसी binance exchange में पाई जाती हैं

इस एक्सचेंज में दो तरह के वर्जन होते हैं एक लाइट वर्जन, दूसरा एडवांस वर्जन। लाइट वर्जन नए लोगों के लिए है जो पहली बार के ठोकर से खरीद रहे हैं जिनको इसके बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है।

लाइट वर्जन का इंटरफ़ेस बहुत ही ज्यादा स्मार्ट है बहुत ही ज्यादा आसान है, ताकि आसानी से अपनी क्रिप्टोकरंसी चुन सकें और से खरीद कर उसमें निवेश कर सकें।

एडवांस वर्जन नए लोगों के लिए नहीं है। एडवांस वर्जन का इस्तेमाल वही लोग करते हैं जो इस एक्सचेंज को जानते हैं पूरी तरह चलाना जानते हैं। जो क्रिप्टोकरंसी के एल्गोरिथ्म को जानते हैं और पहले ही उसमें निवेश कर चुके हैं।

#2. Huobi Global

इस एक्सचेंज का इस्तेमाल एशियन मार्केट में भारी पैमाने पर होता है। इसकी स्थापना 2013 में की गई थी .यह एक भरोसेमंद एक्सचेंज माना जाता है। जो एडवांस लेवल पर काम करने के लिए सही है। इस एक्सचेंज पर भी 300 से ज्यादा अधिक क्रिप्टोकरंसी या लिस्टेड है और आपके ट्रेडिंग के लिए सुविधाजनक है।

इस एक्सचेंज में ट्रेड करने के लिए आपको अपने पैसों को USDT मैं बदलना होगा, फिर आप किसी भी क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं।

यह एक्सचेंज एडवांस लेवल पर काम करते हैं जिसके कारण में kyc करते समय ध्यान रखना पड़ता है कि कोई गलती ना हो। kyc वेरिफिकेशन होने में 1 से 2 दिन का समय लगता है उसके बाद आप इससे एक्सचेंज का लाभ उठा सकते हैं।

Conclusion : इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए कौन सा एक्सचेंज हमारे लिए बेहतर होगा। इसमें हमने भारतीय एक्सचेंज और ग्लोबल एक्सचेंज दोनों की बात की है, इसको पढ़कर आप अपने लिए एक सही एक्सचेंज चुन सकते हैं।

Important FAQs :

1. भारत में किस एक्सचेंज का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है ?

Ans : Wazirx Crypto Exchange

2. Global Crypto Exchange में किसका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है ?

Ans : Binance Crypto Exchange

Spread the love

This Post Has 2 Comments

  1. Simply wish to say your article is as astounding. The clarity in your submit is simply cool and that
    i could think you’re an expert on this subject.
    Well together with your permission allow me to clutch your feed to stay up
    to date with coming near near post. Thanks 1,
    000,000 and please keep up the rewarding work.

Leave a Reply