Blog Ke Liye Actionable Conclusion Kaise Likhe (2021)

  • Post author:
  • Post last modified:

अपने ब्लॉग के लिए Actionable और Engaging Conclusion लिखने के बारे में हम जानने वाले है।

Actionable Conclusion यूजर को कमेंट करने में आकर्षित करता है जो आपकी साइट के अथॉरिटी को इनक्रीस करता है और गूगल को आपका पोस्ट डिफाइन करने मदद करता है।

my-picture
Hello’Bloggers 

I Have 3 Steps है जिसे आप जानने के बाद अपने ब्लॉग के लिए Effective Conclusion लिख पाएंगे।

अब हम गहराई में गोता लगाने जा रहे है

What is Conclusion

Conclusion का हिंदी में मतलब होता है निष्कर्ष यानी निचोड़। हमने किसी टॉपिक पर कुछ लिखा आखरी में उसका क्या परिणाम आया उसके ऊपर आपके क्या विचार है यह सब conclusion के अंदर आता है।

Conclusion आपके पूरे एक टॉपिक को शार्ट वे में Describe करता है।

Importance Of Conclusion In Blog

Bloggers-Ignore-Conclusion

very bad thing !

[bctt tweet=”Importance Of Conclusion” username=”a1jaankari”]

1) Post Define

ब्लॉग पोस्ट के अंत में आपके पोस्ट का निष्कर्ष एक सार की तरह होता है जिसे हम एक छोटा सार भी कह सकते है जो आपके पूरे आर्टिकल पर बेस होता है

post-define

यह आपके पूरे आर्टिकल को डिफाइन करने में मदद करता है की आपके आर्टिकल में क्या था

रीडर्स को तो असानी होती है समझने में लेकिन हमे गूगल को भी समझाना होता है इसलिए अपने टारगेट कीवर्ड को नेचुरल तरीके से इस्तेमाल conclusion में लिखना होता है

2) Complete content

अपने आर्टिकल में निष्कर्ष लिखने से आपके पूरे आर्टिकल का एक stucture बन जाता है

जो आपके पोस्ट अच्छा प्रदर्शित करती है। बिना निष्कर्ष के आर्टिकल अधूरा सा लगता है।

3) Encourage Users To Leave Comments

हम जानते है यह वह समय है जब रीडर आपके पोस्ट के अंत तक पहुँच जाता है

encourge-comments

शायद आप भी इच्छा रखते होंगे की रीडर अपना एक्सपीरियंस कमेंट में छोड़ कर जाये तो निष्कर्ष रीडर को लुभा सकता है और कमेंट करने के लिए प्रेरित कर सकता है

4) Boost In Social Share

लिखने का तरीका मालूम हो तो हम रीडर्स को encourge कर सकते है

अगर नहीं ! तो दुःख की बात है

Boost-Social-Share

पोस्ट के अंत में जब यूजर पहुँचता है तो आप उन्हें अपने आर्टिकल को शेयर करने के लिए बोलते है ताकि आप ज्यादा ट्रैफिक गेन कर सके।

आज कल गूगल बहुत एडवांस हो गया है तो हमे भी कुछ ज्यादा ही करने की आवश्यकता है अपने आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर फैलाने की कोशिश रहनी चाहिए।

conclusion इसमें आपकी हेल्प कर सकता है। तो हमे अपने निष्कर्ष में इन्हे include ज़रूर करना चाहिए।

यदि आप एक हाई क्वालिटी कंटेंट लिखते है तो यूजर खुद आपके आर्टिकल को शेयर करते है। हाई क्वालिटी कंटेंट वही है जो यूजर को satisfy करते है और रिलेवेंट रिजल्ट देते है।

5) Subscribe Newsletter

आपकी न्यू पोस्ट की नोटिफिकेशन लोगो तक पहुँचाने के लिए आपके पास लोगो की email id  होनी चाहिए

आप रीडर्स को अपना ब्लॉग सब्सक्राइब करने को बोल सकते है

यदि आपका आर्टिकल क्वालिटी कंटेंट दे रहा है तो यूजर आपके आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकता है। यह नेटवर्क बनाने का अच्छा मौका है।

6) Conversation Bond

रीडर्स से बातचीत का बंधन बनाने का यह समय अच्छा है क्युकी यह वह समय जब आप आपस में मिलते है

conversation

कुछ अपना एक्सपीरियंस शेयर कर सकते है अपनी कोई गलती बता सकते है ऐसे करने से trust build होता है

[bctt tweet=”Actionable Conclusion” username=”a1jaankari”]

How To Write Actionable Conclusion

checklist-conclusion

मैंने बहुत ब्लॉग पढ़े है और मुझे पता है क्या मिला ?

बोरिंग Conclusion.

ब्लॉग में सिर्फ Conclusion का हैडिंग देने से कुछ नहीं होगा जब तक आप उससे कुछ Benefit नहीं पा रहे

हमे लोगो के कमेंट चाहिए

ढेरो comments आपके ब्लॉग की Authority को बढ़ाता है क्युकी आपकी साइट पर user behaviour अच्छा है और लोगो को आपका आर्टिकल encourge कर रहा है।

निष्कर्ष को एक बड़ा पैराग्राफ लिखने के बजाए छोटे पार्ट में डिवाइड करके लिखे सुन्दर लगता है

short-paragraph

Nice !

#1. अपने conclusion को को लिखते समय उसकी स्टार्टिंग actionable होनी चाहिए

like  – Now its your turn , I want to hear something, Talk to us now

#2. फिर सिंपल आप रीडर्स से कुछ पोस्ट से रिलेटेड सवाल पूछ सकते है जैसे पोस्ट में आपको कौन सी straghty सबसे अच्छी और useful लगी। आप चाहे ऐसे शुरू कर सकते है

like – Are you ready for, I think you are ready now

#3. अब आपको जो आपका टॉपिक है उसको पूरा एक या दो लाइन में डिफाइन कर दीजिये।

good-work

और हाँ एक बात याद रखिये निष्कर्ष में कुछ भी ना लिखे।  कुछ ही लिखे पर वैलुएबल लिखे

क्युकी नाम नहीं करना सिर्फ की हमने conclusion लिखा है।

यदि आप यहाँ तक पहुँच गए है तो जान गए होंगे की सिर्फ निष्कर्ष लिखना ही काफी नहीं जब तक आप रीडर्स को encourge नहीं कर रहे।

अब मुझे लगता है अब आप जब अपने आर्टिकल के लिए उसका निष्कर्ष लिखेंगे तो आप मेरी बातो को याद रखेंगे।

very good !

अब हमारा समय है

अब आप कुछ बोलिये

आप अपने आर्टिकल के लिए कैसा निष्कर्ष लिखते है ?

बताइये

पूरी आशा है अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए actionable conclusion लिखना तो आप सीख गए होंगे

है ना ?

तो बताओ कबसे इम्प्लीमेंट करना शुरू कर रहे हो ?

यदि हमारा पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने यार दोस्तों आस- पड़ोस और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप हमे quora पर फॉलो कर सकते है मैं वहाँ ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हू।

इन्हे भी पढ़े :

 

Spread the love

Leave a Reply