Aadhar Card पर जानकारी हिंदी में – 2022

  • Post author:
  • Post last modified:

आधार कार्ड क्या है – What is Aadhar Card in Hindi

आधार कार्ड एक पहचान पत्र है जो किसी व्यक्ति की पहचान को बताता है इसे ID Proof भी कह सकते है। आधार कार्ड में 12 अंको की एक विशेष संख्या दी जाती है जो हर व्यक्ति के लिए एक नई संख्या होती है।

आधार कार्ड बताते की वह भारत के पक्के नागरिक है। इस योजना के सफल होने के पीछे UIDAI यानी “Unique Identification Authority of India” है कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड के लिए अपना नामांकन करवा सकता है इसके लिए उसे किसी की भी इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती।

आधार कार्ड में क्या – क्या लिखा होता है ?

  1. व्यक्ति का नाम …………….
  2. आधार संख्या …………….
  3. नामांकन संख्या …………….
  4. व्यक्ति का photo …………….
  5. व्यक्ति का पता …………….
  6. व्यक्ति की जन्मतिथि …………….
  7. व्यक्ति का लिंग …………….

भारत के सभी नागरिकों को 12 अंकों की अनूठी पहचान दी गई है जिसे “आधार” कहा गया है

आधार कार्ड का उपयोग/इस्तेमाल क्या है ?

आजकल के समय में आधार कार्ड भारत के नागरिकों के पास होना जरूरी है क्योंकि यह हर जगह इस्तेमाल होता है। आधार कार्ड बताते हैं की वह भारत के निवासी है किसी और ID Proof के मुकाबले आधार कार्ड के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकती इसलिए इसे महत्व दिया जा रहा हैं।

  • जान खाता खोलने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • पासपोर्ट जारी करने के लिए।
  • ट्रेन की टिकट में कुछ प्रतिशत छूट पाने के लिए।
  • परीक्षा में बैठने के लिए।
  • कोई सिम खरीदने के लिए।
  • जमीन जायदाद का रजिस्ट्रेशन करने के लिए।
  • प्रविडेंट फंड पाने के लिए।
  • आयकर रिटर्न के लिए।

आधार कार्ड के फायदे/लाभ क्या है ?

  • प्रत्येक व्यक्ति की अपनी पहचान होती है।
  • बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड नंबर उपयोग में आता हैं।
  • प्रत्येक व्यक्ति का अपना बायोमेट्रिक होता है जो उसकी पहचान करने में मदद करता है।
  • जो दूसरे पहचान पत्रों से धोखाधड़ी हो सकती थी वह इसमें नहीं हो सकती।
  • पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है
  • LPG गैस में सब्सिडी मिलती है।
  • बच्चों को नर्सरी कक्षा में एडमिशन करवाने के लिए।

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें ?

  • आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीके से अपडेट करवा सकते है
  • लेकिन यह बात याद रखें कि वही व्यक्ति अपना ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं, जिन्होंने आधार कार्ड देते इसमें अपना नंबर लिंक करवाया हो।
  • क्योंकि इसमें आपको OTP की आवश्यकता होती है जो रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही आता है तब प्रक्रिया संपन्न होती है।
  • आधार कार्ड ऑफलाइन अपडेट कैसे करें ?
  • ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपका कोई नजदीकी सेवा केंद्र में जाना होगा जहाँ आपको एक टोकन मिलता है उसके बाद आपको अपनी बारी का इन्तजार करना होता है।

आधार कार्ड चाहे आप :

  • नाम ठीक करवाना चाहते हैं
  • नंबर लिंक करवाना चाहते हैं
  • बायोमेट्रिक या फिंगरप्रिंट अपडेट करवाना हो
  • एड्रेस सही करवाना हो

सब आप सुविधा केंद्र में करवा सकते है।

अपना आधार कार्ड कैसे बनवाएं ?

आप अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी Aadhar Card Enrollment Center में आपको जाना पड़ेगा, उस सेंटर में आपका रेटीना स्कैन किया जाएगा, फिंगरप्रिंट और आपका बायोमेट्रिक लिया जाएगा

इसके साथ सभी जानकारी प्रदान करनी पड़ेगी जैसे आपका नाम, मेरे घर का पता आदि।

सारी प्रक्रिया होने के बाद आप कोई रसीद दी जाएगी।

फिर वेरिफिकेशन के लिए कुछ समय दिया जाएगा फिर आपके रजिस्टर फोन नंबर पर फोन आएगा कि आपका आधार कार्ड बन चुका है।

ध्यान रखें कि आधार कार्ड बनाते समय अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर चेक करके ही बनवाए, ताकि बाद में आपको कोई करेक्शन करवाने की आवश्यकता ही ना पड़े।

भविष्य में आधार कार्ड हाजरी के लिए बहुत जरूरी हो जाएगा इसी वाला कोई भी काम कर पाना बहुत मुश्किल हो सकती है

Aadhar Card को मोबाइल नंबर के साथ लिंक कैसे करे?

अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए आप अपने नजदीकी सुविधा केंद्र पर जा सकते हैं जहां आपको एक टोकन मिलता है फिर आपका अपनी बारी का इंतजार करना होता है।

दूसरा तरीका

आप अपने नजदीकी किसी मोबाइल दुकान पर आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं इसके बदले में वह आपसे कुछ पैसे चार्ज करते हैं।

घर बैठे आधार कार्ड से नंबर लिंक कैसे करें ?

  • सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में यह नंबर डायल करना है 14546
  • जैसे ही आपका फोन लग जाता है तब आपको consent accept की हामी भरनी है की आप अपने आधार कार्ड से नंबर लिंक करवाना चाहते हैं।
  • फिर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर जो 12 अंकों का होता है वह भरना होता है।
  • उसके बाद कुछ जरूर डिटेल बतानी होती है जैसे आपका नाम, घर का अता-पता आदि।
  • जैसे ही प्रक्रिया संपन्न हुआ होगी आपको एक ओटीपी रिसीव होता है जिसमें आपको यह भी बताया जाता है कि आप एक वेरिफिकेशन का क्या स्टेटस है।

अपने आधार कार्ड का नाम घर का पता डेट ऑफ बर्थ जन्म तिथि या मोबाइल नंबर सही करवाने के लिए सुविधा केंद्र में जाकर पक्का लेकर करवा सकते हैं

खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकलवाए ?

खोया हुआ आधार कार्ड निकालने के लिए आपको UIDAI से आधार कार्ड बनवाना पड़ता है, जिसके लिए वह आपसे सो ₹100 से ₹150 चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आप मोबाइल शॉप पर जा सकते है।

र बैठे खोया हुआ कार्ड आधार कार्ड कैसे निकाले :

यदि आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है, कहीं गिर गया है या किसी तरह से डिस्ट्रॉय हो गया है तो आप उसे दोबारा निकलवा सकते हैं

आप आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पीडीएफ अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं वो भी कोई बिना पैसे दिए।

Important FAQs :

Q1. आधार कार्ड क्यों जरूरी होता है ?

कोई भी प्राइवेट या सरकारी कार्यों में एक ID Proof देना होता है और जो आपकी पहचान करवाता है।

Q2. क्या आधार कार्ड बनाने में पैसे लगता है ?

यदि आप आधार कार्ड अपने नजदीकी सुविधा केंद्र से बनाते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं लगता, यदि आप ऐसे ही कही से बनाते हैं तो उसके लिए वह पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Q3. आधार कार्ड किस की पहचान है ?

आधार कार्ड एक व्यक्ति कि पहचान पत्र है जिसमे उसका नाम क्या है, उसे घर का एड्रेस क्या है, जन्म तिथि क्या है इसे विशेष प्रकार का 12 अंको की संख्या दी जाती है।

Spread the love

Leave a Reply